Hema Malini Birthday Special: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी में से एक हैं लेकिन इनकी शादी में बहुत मुश्किलें भी आईं. इन्होंने प्यार तो कर लिया लेकिन समाज की कई बंदिशों को तोड़कर इन्होंने जो कदम उठाया वो हर किसी के बस की बात नहीं है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की उम्र में लगभग 15 साल का डिफ्रेंस है लेकिन फिर भी इन्होंने हर बंदिशों को तोड़ा और प्यार में शादी की मंजिल को पा ही लिया. चलिए बताते हैं कैसी रही इनकी लव स्टोरी?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 First Eviction: दूसरे हफ्ते श्रीजिता डे हुईं बेघर, ये लोग थे नॉमिनेटेड

कैसी है हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी?

साल 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान के सेट पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात हुई थी. धर्मेंद्र पहली नजर में हेमा के दीवाने हो गए थे लेकिन हेमा उनके में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाती थीं क्योंकि धर्मेंद्र शादीशुदा थे. हेमा को उन दिनों कई एक्टर्स पसंद करते थे उनमें से एक जितेंद्र भी थे.

खबरों के मुताबिक, जितेंद्र के साथ तो उनकी शादी भी तय हो गई थी और सगाई के दिन धर्मेंद्र सगाई रुकवाने पहुंच गए थे. बाद में हेमा मालिनी को लगा कि अब धर्मेंद्र नहीं मानेंगे तो उन्हें अपने प्यार को स्वीकार करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: ‘शर्ट निकालने पर मजबूर मत करो’, शालिन भनोट से ऐसा क्यों बोले सलमान खान?

सिमी ग्रेवाल के इंटरव्यू में हेमा मालिनी न कहा था कि वे पहले धर्मेंद्र में दिलचस्पी नहीं दिखाती थीं लेकिन उनसे प्यार होने के बाद भी वे शादीशुदा के साथ शादी नहीं करना चाहती थीं. जब हेमा मालिनी मान गईं तो उनके माता-पिता नहीं माने. उन्हें धर्मेंद्र की पहली शादी और 4 बच्चों से एतराज था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से 19 साल की उम्र में गांव में ही हो गई थी. प्रकाश कौर से उन्हें 4 बच्चे थे इसलिए उन्होंने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया. 

View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सलमान खान ने दिखाई बॉडी, फैंस बोले-आज का शो है सुपरहिट, देखें VIDEO

मगर धर्मेंद्र ठान चुके थे कि वे हेमा मालिनी से शादी करेंगे. इसलिए उन्होंने धर्म परिवर्तन करके इस्लाम कबूल किया और प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी कर ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र का इस्लामिक नाम दिलावर खां केवल कृष्ण है तो वहीं हेमा मालिनी का इस्लामिक नाम आएशा बी आर चक्रवर्ती रखा था. उनकी दूसरी शादी साल 1980 में हुई थी जिसके बाद ये कपल दो बेटियों के माता-पिता बने.