बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) का नया गाना डिजाइनर (Designer) 19 मई को रिलीज हुआ. इस गाने में इन दोनों के साथ टी-सीरीज की मालकिन और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) भी नजर आ रही है. ये गाना यूट्यूब पर 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और अब तक इसे 6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है लेकिन इस पंजाबी सॉन्ग को बहुत से लोग समझ नहीं पा रहे हैं. डिजाइनर गाने का पूरा हिंदी लिरिक्स (Designer Lyrics in Hindi) आपको जानना चाहिए, अगर समझ नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Love Sick Hindi Lyrics: सिद्धू मूसेवाला के ‘लव सिक’ गाने का लिरिक्स

डिजाइनर गाने का पूरा हिंदी लिरिक्स

हाय रे तेरा सूट भी, हाय रे तेरी साड़ी भी, हाय रे तेरा लहंगा, तेरी ड्रेस, तेरा कोका…

डिजाइनर……डिजाइनर……डिजाइनर

जो जो चीज तू पाले उसके दाम बढ़ जाते हैं..

जिस जिस शहर तू जाती है वहां-वहां लोग जाते हैं..

हाय रे तेरा रूप भी, बराबर की बंदूक भी..

तेरा मस्कारा, तेरी हील, तेरा आइलाइर..

डिजाइनर……डिजाइनर……डिजाइनर..

रैप-बेबी मेरा दिल टूटता है, मेरे गाने सुनकर सभी होते हैं ब्रेक..

जब डिजाइनर तेरी कमर का नाप लेता है, सांप लगता है मुझे उसका इंचीटेप..

हर नए दिन तेरा शॉपिंग का प्लान, कभी दिल्ली, कभी बॉम्बे, कभी मिलान

2022 की तू जीनत अमान, छोड़ दे क्या लेगी तू बच्चे की जान..

डिजाइनर……डिजाइनर……डिजाइनर..

तेरा सूट पंजाबी नखरा करता है, जुल्फें तेरी काली हैं..

तुझे जो रिंग दिया वो लड़कियां किस्मत वाली हैं..

हाय रे तेरा रूप भी, लगता है पूरा टॉप भी..

तू जो चले तो सभी जवान लड़के हो जाते हैं माइनर..

डिजाइनर……डिजाइनर……डिजाइनर..

बता दें, इस गाने को गुरु रंधावा ने गाया है और हनी सिंह ने रैप किया है. मीहीर जी ने निर्देशन किया है और टी-सीरीज में बनाया गया है. दिव्या खोसला कुमार ने मॉडल के तौर पर इसमें काम किया है.

Le Lo Pudina Lyrics: पवन सिंह का गाना ‘ले लो पुदीना’ के पूरे लिरिक्स

Jeena Zaroori Hai Song Lyrics: सिद्धार्थ शुक्ला का गाना ‘जीना जरूरी है’ लिरिक्स

Maine Tujhe Dekha Haste Hue Song Lyrics: ‘मैंने तुझे देखा हंसते हुए’ गाने के पूरे लिरिक्स

Man Atak Gaya Hai Song Lyrics: मन अटक गया है गाने की पूरी लिरिक्स

Pasoori song lyrics meaning: पसूरी गाने का पूरा लिरिक्स और उसका मतलब