टीवी के पॉपुलर एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का 23 जुलाई की सुबह निधन हो गया है. 41 वर्षीय एक्टर दीपेश भान को आमतौर पर लोग भाभी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) के मल्खान के रूप में जानते हैं. दीपेश अपने पीछे वाइफ एक छोटे बेटे को छोड़ गए हैं. फैंस इस खबर से बहुत शौक हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर दीपेश भान की मौत कैसे हुई (Deepesh Bhan death reason), चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Deepesh Bhan wife, family: ‘भाबी जी घर पर हैं’ के ‘मलखान’ दीपेश भान के परिवार के बारे में जानें

एक महीने में कितना कमाते थे दीपेश भान?

दीपेश भान टीवी के पॉपुलर कॉमिक एक्टर हैं और कई सालों से अलग-अलग सीरियल में काम करते हुए लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. दीपेश ने टीवी में मे आई कम इन मैडम, एफआईआर, हिटलर दीदी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे शोज में काम किए और पिछले कई सालों से भाभी जी घर पर हैं में मल्खान सिंह के रूप में काम कर रहे हैं. दीपेश एक चर्चित अभिनेता थे जो एक्टिंग के साथ ही अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देते थे.

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपेश भान एक एपिसोड के 25 हजार रुपये लेते थे, जो महीने में लाखों रुपये हो जाते थे. दीपेश ना सिर्फ बेहतरीन कॉमिक एक्टर थे बल्कि अच्छे डांसर और गायक भी थे. वे सीरियल भाभी जी घर पर है में कई बार डांस और सिंगिंग का टैलेंट दिखा चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 14 सालों से टीवी पर एक्टिव रहने वाले एक्टर दीपेश भान की नेटवर्थ (Deepesh Bhan Net Worth) 25 से 30 लाख रुपये थी. साल 2019 में दीपेश ने शादी की थी और उन्हें 1 साल का एक बेटा भी है. 

यह भी पढ़ें: Deepesh Bhan death reason: ‘भाभी जी घर पर हैं’ के ‘मलखान’ दीपेश भान का निधन कैसे हुआ

दीपेश भान के खास दोस्त वैभव ठाकुर जो सीरियल में टीका का किरदार निभाते हैं उन्होंने दीपेश के निधन की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है. उन्होंने बताया है कि हां अब वे नहीं रहे, इस समय मैं कुछ नहीं बोल सकता क्योंकि बोलने के लिए कुछ नहीं बचा.