बॉलीवुड सितारों की लाइफ लोगों को हमेशा अच्छी लगती है, लेकिन उन्हें भी इतने बड़े मुकाम तक पहुंचने में काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. शायद आप यह बात ना जानते हों कि कई बड़े कलाकार हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई भी ठीक से पूरी नहीं की है और एक्टिंग के लिए वो बॉलीवुड में आ गए. एक्टिंग में करियर बनाना आज के समय में काफी मुश्किल है और यहां बड़ा कॉम्पिटीशन भी रहता है. लेकिन ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में आने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

ऐश्वर्या राय

मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या राय हमेशा से ही चर्चा में रही हैं. ऐश्वर्या ने HSC में टॉप मार्क्स पाए थे लेकिन जय हिंद कॉलेज में साइंस में एडमिशन लेने के बाद उन्होंने विचार बदला और रचना संसद एकेडमी में एडमिशन ले लिया. फिर उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट की Gangubai Kathiawadi इस OTT पर हुई रिलीज, आज ही देखें

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण आज सफल एक्ट्रेस हैं लेकिन एक वक्त पर वो टैलेंटेड बेडमिंटन प्लेयर थीं. हालांकि, उन्होंने मॉडलिंग को चुना, उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए इग्नू में एडमिशन लिया था लेकिन शूटिंग के चलते पढ़ाई छोड़ दी.

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, Netflix पर इस दिन रिलीज होगी Alia की Gangubai Kathiawadi

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी की हैं. प्रियंका ने बरेली में स्कूलिंग की थी और तीन साल अमेरिका में पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन मॉडलिंग के लिए पढ़ाई छोड़ दी.

यह भी पढ़ें: बचपन में काफी क्यूट दिखते थे रणबीर और आलिया, देखें दोनों की पुरानी तस्वीरें

कंगना रनौत

कंगना असल में डॉक्टर बनना चाहती थीं. हाई स्कूल करने के बाद शिमला में उन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया. पढ़ाई में अच्छी होने के बावजूद उसने फिल्मों को चुना और पढ़ाई छोड़ दी.

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है. कटरीना कैफ अपने परिवार की लोकेशन बदलते रहने के कारण अलग-अलग देशों में रही हैं. इस वजह से वो रेगुलर स्कूल नहीं गई. उन्होंने 14 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरु की थी.

यह भी पढ़ें: तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा आज है Bollywood का एक्शन हीरो, पहचाना क्या?