Khichdi 2 Box Office Collection Day 4: अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं और आपने धारावाहिक खिचड़ी के एपिसोड्स देखे हैं तो फिल्म खिचड़ी 2 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. परिवार के साथ आप इस कॉमेडी फिल्म का मजा ले सकते हैं. फिल्म दिवाली की छुट्टियों में रिलीज हुई और अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म टाइगर 3 के बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद भी फिल्म खिचड़ी 2 ने अपनी जगह बना ली है. फिल्म खिचड़ी 2 में आपके सभी फेवरेट कैरेक्टर्स हैं जिन्होंने आपको हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. फिल्म खिचड़ी ने चार दिनों में कितनी कमाई की है चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 हारने के बाद पीएम मोदी समेत इन सितारों ने बढ़ाया Team India का हौसला, लेकिन फैंस है नाराज!

फिल्म खिचड़ी 2 ने चार दिनों में कितनी कमाई की? (Khichdi 2 Box Office Collection Day 4)

आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म खिचड़ी 2 का निर्माण जमनादास मजेथिया (शो में बने हिमांशु) ने किया है. टीवी सीरियल को भी इन दोनों ने ही बनाया था और ये दोनों शो में एक्टिंग भी करते हैं. फिल्म खिचड़ी 2 को 10 में से 6 आईएमडीबी रेटिंग मिली है और इसके साथ ही खिचड़ी का भव्य प्रीमियर मुंबई में रखा गया. जिसमें टीवी जगत के लगभग सभी सितारे शामिल हुए. फिल्म खिचड़ी 2 ने पहले दिन 1.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 1.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 70 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 4 दिनों में 3.19 करोड़ की कमाई की है. फिल्म कॉमेडी से भरपूर है और लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आई है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023 Rule: 4 दिन के छठ पूजा में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना होगा पछतावा!

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म खिचड़ी 2 में मुख्यरूप से सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, जमनादास मजेथिया, अनंग जेसाई, राजीव मेहता नजर आए हैं. इनके अलावा फिल्म में हैरी जोश, अनंत विधात, किर्ती कुलकर्णी, फराह खान, फ्लोरा सैनी, प्रतीक गांधी, कीकू शारदा, देवेन भोजानी और परेश गनत्रा जैसे सितारे नजर भी नजर आए हैं. फिल्म खिचड़ी 2 कॉमेडी से भरपूर है और इसमें आपको पुराने सभी अंदाज देखने को मिलेंगे और वही अंदाज आपको हंसने पर मजबूर भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Prasad list: छठ पूजा में इन 5 चीजों का लगता है भोग, यहां देखें पूरी लिस्ट