Khichdi 2 Box Office Collection Day 3: फिल्म खिचड़ी 2 (Khichdi 2: Mission Paanthukistan) 17 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले और दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. फिल्म खिचड़ी 2 एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें आप लगातार हंसेंगे. फिल्म से पहले ये धारावाहिक हुआ करता था और काफी साल तक ये टीवी पर लोगों के हंसने का कारण बना रहा. इसमें दिखाए गए सभी पात्रों का अपना खास काम है और सभी की एक्टिंग पसंद की जाती है. फिल्म में हिमांशु नाम का किरदार ही इस शो का प्रोड्यूसर है जो लोगों को खूब हंसाता है. फिल्म खिचड़ी 2 ने अभी तक कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘Animal’ से पहले Burj Khalifa पर बॉलीवुड की ये फिल्में छाईं, देखें पूरी लिस्ट
फिल्म खिचड़ी 2 ने अभी तक कितनी कमाई की? (Khichdi 2 Box Office Collection Day 3)
आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म खिचड़ी 2 का निर्माण जमनादास मजेथिया (शो में बने हिमांशु) ने किया है. टीवी सीरियल को भी इन दोनों ने ही बनाया था और ये दोनों शो में एक्टिंग भी करते हैं. फिल्म खिचड़ी 2 को 10 में से 6 आईएमडीबी रेटिंग मिली है और इसके साथ ही खिचड़ी का भव्य प्रीमियर मुंबई में रखा गया. जिसमें टीवी जगत के लगभग सभी सितारे शामिल हुए. फिल्म खिचड़ी 2 ने पहले दिन 1.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 1.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 3 दिनों में 2.43 करोड़ की कमाई की है. फिल्म कॉमेडी से भरपूर है और लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आई है. फिल्म खिचड़ी 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है या नहीं ये तो समय बताएगा लेकिन फिल्म देखकर आप शर्तियल लोटपोट जरूर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Top 5 Most Viewed Indian Trailers: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 5 भारतीय वीडियो, देखें लिस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म खिचड़ी 2 में मुख्यरूप से सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, जमनादास मजेथिया, अनंग जेसाई, राजीव मेहता नजर आए हैं. इनके अलावा फिल्म में हैरी जोश, अनंत विधात, किर्ती कुलकर्णी, फराह खान, फ्लोरा सैनी, प्रतीक गांधी, कीकू शारदा, देवेन भोजानी और परेश गनत्रा जैसे सितारे नजर भी नजर आए हैं. फिल्म खिचड़ी 2 कॉमेडी से भरपूर है और इसमें आपको पुराने सभी अंदाज देखने को मिलेंगे और वही अंदाज आपको हंसने पर मजबूर भी करेंगे.
यह भी पढ़ें: Happy Mens Day Wish 2023: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस? भेजें इस दिन की शुभकामनाएं