डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म का पोस्टर इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को रिलीज किया था. फिल्म के पोस्टर में ‘मां काली’ को सिगरेट पीते दिखाया गया है. यही नहीं, उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है. इन्हीं दो चीजों पर विवाद हो रहा है. यूजर लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Aarya 3 Teaser जारी, धांसू रोल में नजर आएंगी सुष्मिता सेन, देखें

सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई को लोग जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. कई लोग लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड कर रहा है. लोगों का कहना है कि मेकर्स ने पोस्टर में मां काली का अपमान किया है. लीना मणिमेकलई पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पंहुचाई है.

यह भी पढ़ें: Femina Miss India: बेहद खूबसूरत हैं मिस इंडिया Sini Shetty, देखें फोटोज

फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि उनकी इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्टिवल (Rhythms of Canada) में लॉन्च किया गया है. वे अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. लेकिन पोस्टर सामने आने के बाद तो लोगों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है. 

यह भी पढ़ें: ‘तारे जमीं पर’ के दर्शील सफारी का बदल गया लुक, किए बॉलीवुड एक्टर भी फेल

— The Most secular (@MostSecular) July 3, 2022

 इस पोस्टर पर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और वहीं एक यूजर ने लिखा- शर्म करो, मां काली का ये स्वरूप जो दिखाया है वो तुम्हारा है ना कि मां काली का और इस बात का दंड मा काली स्वयं देंगी तुम्हें.