90 के दशक में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को भगाया गया और इतना ही नहीं उन्हें प्रताड़ित भी किया गया, कुछ ऐसे ही शब्दों से भरा हुआ है आज का सोशल मीडिया. ये सब फिल्म The Kashmir Files में भी दिखाया गया है, इसलिए हर दिन लोग इस फिल्म को देखने की अपील अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दूसरों से कर रहे हैं और कई राज्य सरकारों ने भी फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया है. अगर आप भी फिल्म देखना चाहते हैं और आपको टिकट नहीं मिल रही है तो यहां हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे टिकट आसानी से मिल जाएंगी.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files: कपिल शर्मा पर भड़के अनुपम खेर, लगाया ये बड़ा आरोप

द कश्मीर फाइल्स की टिकट कहां मिलेगी?

अगर आप फिल्म की टिकट सिनेमाघर के टिकट-खिड़की से ले रहे हैं तब तो वहां आपको हाउसफुल बताकर आपकी वापसी कर देंगे और आपकी फिल्म देखने की इच्छा धरी रह जाएगी. इसलिए आपको इन ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहिए.

Paytm: अगर आपका मन आज फिल्म देखने का है और पेटीएम पर भी टिकट फुल बता रहा है तो अगले दिन या दो दिन बाद का समय चुन लें. ये वैकल्पिक है और आपकी टिकट आसानी से बुक हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files पर अक्षय कुमार का बड़ा रिएक्शन, अनुपम खेर पर किया कमेंट

Bookmyshow: यहां से आपको टिकट डिस्काउंट्स पर आसानी से ऑनलाइन बुक हो जाएगी. यहां से आप अपने पसंद की टिकट बुक कर सकते हैं और अगर आपका प्लान दो-तीन दिन बाद का है तो भी यहां से टिकट उपलब्ध हो जाएगी.

बता दें, इसके अलावा भी कुछ वेबसाइट्स और ऐप्लीकेशन हैं जहां पर आपको टिकट मिल जाएगी. मगर इस सर्च में प्राथमिकता इन्हीं दो ऐप्स को दें क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा टिकट्स बुक की जाती हैं.

यह भी पढ़ें: ‘कश्मीर की समस्याा’ समझने के लिए The Kashmir Files समेत देखें ये 5 फिल्में

अगर फिल्म की बात करें तो यह फिल्म कश्मीरी मुद्दे पर निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बनाई है. फिल्म में पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर ने शानदार अभिनय किया है. IMDb पर फिल्म को 10 में से 10 मिले हैं और फिल्म हर किसी को पसंद आ रही है. बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म ने 50 करोड़ रुपये के आस-पास कारोबार कर लिया है और अभी सक्सेसफुली फिल्म चल रही है.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files बनाने में क्यों लगे 4 साल? विवेक अग्निहोत्री ने बताई वजह