Brahmastra Tickets at 100 rs: अमेरिका में सिनमाघरों ने जबरदस्त घोषणा की थी जहां 3 सितंबर से 16 सितंबर तक ‘नेशनल सिनेमा डे’ (National Cinema Day) मनाया गया. भारत में भी ये दिन 16 सितंबर को मनाया जाना था लेकिन फिल्म ब्रह्मास्त्र के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण नेशनल सिनेमा डे को 23 सितंबर को मनाया गया. उस दिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो अब मेकर्स ने नवरात्रि पर खास तीन दिन के लिए 100 रुपये की टिकट का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: ‘Pathaan’ के इंतजार में शाहरुख खान का हुआ ऐसा हाल! शायराना अंदाज में कही ये बात
ब्रह्मास्त्र की टिकट 100 रुपये में
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘जरूरी सूचना, सोमवार से गुरूवार ब्रह्मास्त्र की टिकट 100 रुपये में, ऐसा इसके नेशनल सिनेमा डे के रिस्पॉन्स को देखते हुए किया गया है. ब्रह्मास्त्र का स्पेशल प्राइज 100 रुपये 26 सितंबर से 29 सितंबर तक रहेगा. ये आधिकारिक घोषणा है.’
यह भी पढ़ें: Brahmastra Logo का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक! धड़ल्ले से शेयर हो रहे Memes
तरण आदर्श के पहले इस बारे में आलिया भट्ट, करण जौहर, धर्मा प्रोडक्शन और अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर बताया. फिल्म में दुर्गा मां की खास चीजों को बताया और दिखाया गया इसलिए नवरात्रि पर खास फिल्म ब्रह्मास्त्र को 100 रुपये में दिखाया जाएगा. इसके पहले 23 सितंबर को फिल्म 75 रुपये में दिखाई गई जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
यह भी पढ़ें: Heart of stone first look: आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म का फर्स्ट लुक जारी, यहां देखिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200+ करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है और मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू – देव की घोषणा भी कर दी है. फिल्म का दूसरा पार्ट 2025 में रिलीज हो सकता है.