Brahmastra on National Cinema Day: अमेरिका में सिनमाघरों ने जबरदस्त घोषणा की थी जहां 3 सितंबर से 16 सितंबर तक ‘नेशनल सिनेमा डे’ (National Cinema Day) मनाया गया. भारत में भी ये दिन 16 सितंबर को मनाया जाना था लेकिन फिल्म ब्रह्मास्त्र के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण नेशनल सिनेमा डे को 23 सितंबर को पूरे देश में मनाने का ऐलान किया गया. इस दिन आप किसी भी फिल्म का कोई भी शो देखेंगे तो वो  मात्र 75 रुपये में देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आयुष्मान श्रीवास्तव? Raju Srivastav के बेटे, इनके बारे में सब जानें

‘ब्रह्मास्त्र’ का कोई शो देखेंम 75 रुपये में

आलिया भट्ट ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता को लेकर कुछ बातें लिखी हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘फिल्मों का जादू.’

यह भी पढ़ें: राजू और शिखा श्रीवास्तव की लंबे इंतजार के बाद हुई थी शादी, जानें उनकी लव स्टोरी

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के कुछ विजुअल्स दिखाई देते हैं. इसके अलावा उसमें लिखा है, इस शुक्रवार 23 सितंबर नेशनल सिनेमा डे पर ब्रह्मास्त्र के जादू का अनुभव कीजिए. सिर्फ 75 रुपये में आपके नजदीकी सिनेमाघरों में. आपसे फिल्म में मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhla Jaa में रुबीना दिलैक ने बताई ‘तलाक’ की दर्दभरी कहानी! देखें VIDEO

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तो पूरे एनसीआर में टिकट की औसत कीमत 200 से 300 रुपये है. पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट समेत पूरे देश के लगभग 4000 सिनेमाघरों में 75 रुपये में फिल्मों की टिकट बेचेंगे. इसके तहत हर इंसान फिल्म देखने जा सकता है जिन्होंने महंगी टिकट के कारण काफी समय से सिनेमाघरों में फिल्में नहीं देखीं.

यह भी पढ़ें: Brahmastra Box Office Collection: 9वें दिन ब्रह्मास्त्र ने इस फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड

जानकारी के लिए बता दें कि सिनेमाघरों में फिल्म चुप भी रिलीज होगी जिसे आप 75 रुपये में देख सकते हैं. इसके अलावा मिडिल क्लास लव और भी कई फिल्मों को आप मात्र 75 रुपये में देख पाएंगे.