Brahmastra Box Office Collection Day 9: फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. काफी समय से फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चला मगर मेकर्स दावा करते हैं कि फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए हैं. फिल्म ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन वर्ल्डवाइड लगभग 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले हफ्ते में 300+ करोड़ का कारोबार किया. अब फिल्म के 9वें दिन का कलेक्शन सामने आया है जिसने कार्तिक आर्यन की फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhla Jaa में रुबीना दिलैक ने बताई ‘तलाक’ की दर्दभरी कहानी! देखें VIDEO

‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज के 9वें दिन का कलेक्शन

ब्रह्मास्त्र को लेकर सभी एक्सपर्ट्स ने जो उम्मीद जताई थी फिल्म उससे बेहतर परफॉर्म कर रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे शनिवार को लगभग 16.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म का इंडिया में टोटल कलेक्शन 198 करोड़ रुपये हो चुका है.

इसके साथ ही फिल्म ने कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया-2 (Bhool Bhulaiyaa 2) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 185 करोड़ रुपये बताया गया है. अब ब्रह्मास्त्र साल 2022 की दूसरी बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पहले द कश्मीर फाइल्स है जिसका भारत में ऑलटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 297 करोड़ बताया गया है.

यह भी पढ़ें: Brahmastra में क्या रणवीर-दीपिका बने रणबीर कपूर के पेरेंट्स?

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

यह भी पढ़ें: ‘ब्रह्मास्त्र’ का बढ़ता कलेक्शन देख भड़कीं कंगना रनौत, किया रिएक्ट

फिल्म की कमाई ने मेकर्स का हौसला दूसरे पार्ट के लिए बुलंद कर दिया है. कमाई के आंकड़ों से समझा जा सकता है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव (Brahmastra: Part 2 – Dev) साल 2025 तक आ सकती है. फिल्म में कई रहस्य पहले पार्ट में दबाए गए जिन्हें दूसरे पार्ट में रिवील किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Brahmastra Box Office Opening Weekend: तीसरे दिन ब्रह्मास्त्र ने कितने कमाए?

जानकारी के लिए बता दें, फिल्म में रणबीर कपूर ने शिवा का किरदार निभाया है. उनके अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र के 2 और पार्ट्स आएंगे जिसके बारे में फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी पहले ही बता चुके हैं.