Box Office: इन दिनों कम बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धूम मचा रही हैं. महज 15 से 20 करोड़ में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर करीब 287.79 करोड़ रुपये की कमाई कर धूम मचा दी है. इस फिल्म को लेकर काफी बहस भी हुई थी लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बंपर कमाई की. अब इसी तर्ज पर बॉलीवुड में 3 और फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन तीनों फिल्मों को लेकर अभी से ही विवाद शुरू हो गया है. आइए जानते हैं इन तीन फिल्मों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Box Office पर इन बिजनेस फिल्मों ने मचाया था धमाल, सीख सकते हैं आप भी बिजनेस

Box Office पर आनेवाली 3 विवादित फिल्में

72 हूरें (72 Hoorain): संजय पूरन सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ’72 हुरैन’ 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म इस बात का पता लगाएगी कि कैसे युवाओं को आतंकवाद का घातक रास्ता अपनाने के लिए बरगलाया जाता है और उनका ब्रेनवॉश किया जाता है. ‘द केरला स्टोरी’ के बाद अब फिल्म ’72 हूरें’ विवादों में घिरती दिखाई दे रही है. जब से इस फिल्म का टीजर सामने आया है इसका विरोध किया जा रहा है.

अजमेर 92 (Ajmer 92): इस साल सिनेमाघरों में आने वाली फिल्म ‘अजमेर 92’ 1992 के अजमेर रेप केस पर आधारित है. पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को सूरज पाल रजक, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और पुष्पेंद्र सिंह ने लिखा है. इस्लामिक संगठनों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है और आरोप लगाया है की इससे समाज में अस्थिरता पैदा होगी. उनका मानना है की यह फिल्म दरगाह अजमेर शरीफ को बदनाम करने के लिए बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: Box Office पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा, जॉनी लीवर और राजपाल यादव नहीं बल्कि है ये साउथ स्टार, नेटवर्थ दे देगा झटका

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल (The Diary of West Bengal): ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासत अभी शांत भी नहीं हुई थी कि अब एक और हिंदी फिल्म पर बवाल के संकेत मिलने लगे हैं. दरअसल, अब फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा पश्चिम बंगाल पुलिस के निशाने पर आ गए हैं. बंगाल पुलिस ने निदेशक के खिलाफ राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया है.