Box Office: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान (Salman Khan) की कई सुपरहिट फिल्में आई. लेकिन साल 2015 सलमान खान के लिए बेहद लकी साबित हुआ था. इसी साल उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हुई थी. ये फिल्म Box Office पर धमाल मचा दिया था. सलमान खान को इस फिल्म ने अलग पहचान दिलाई थी. हालांकि, इस फिल्म को लेकर एक किस्सा जुड़ा है जो आपको हैरान कर देगी.

Box Office पर सलमान की दो फिल्मों ने नई पहचान दिलाई

आपको बता दें, सलमान खान की दो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी साथ ही इन दो फिल्मों ने अलग पहचान दिलाई थी. साल 1994 में अपने करियर की शुरुआत में आई थी ‘हम आपके हैं कौन’ इस फिल्म से सलमान खान को अलग पहचान मिली थी. वहीं, इसके दो दशक बाद साल 2015 में बजरंगी भाईजान आई. इस फिल्म ने सलमान खान को नया नाम दिया जी हां ‘भाईजान’. बता दें, फिल्म का बजट 70 से 90 करोड़ बताया जाता है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 918.18 करोड़ था.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 1000 करोड़ों कमाने वाली विवादित फिल्म, लिस्ट में ऐसी मूवी लगेगा विवाद के लिए ही बना

बजरंगी भाईजान को लेकर है ये किस्सा

हालांकि, इस फिल्म को लेकर एक रिपोर्य ये भी है कि, आमिर और ऋतिक के रिजेक्ट करने के बाद इस फिल्म का ऑफर सलमान के पास आया था. दरअअल, ‘बजरंगी भाईजान’ को फिल्म ‘बाहुबली’ के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा था और फिल्म को डायरेक्ट कबीर खान ने किया था. रिपोर्ट्स में तो ये भी दावे किए गए कि इस फिल्म को पहले राकेश रोशन डायरेक्ट करने वाले थे और उनके बेटे ऋतिक रोशन इसमें लीड रोल करने वाले थे.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 20 साल पुरानी फिल्म फिर हुई रिलीज, 10 करोड़ के बजट वाली फिल्म एक दिन में कमा डाले 5 करोड़

विजयेंद्र इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करने वाले थे और राकेश रोशन किसी के साथ भी फिल्म को को-प्रोड्यूस नहीं करना चाहते थे. ऐसे में यह फिल्म सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स और कबीर खान की झोली में जा गिरी. इस तरह इस फिल्म से राकेश रोशन और ऋतिक रोशन दोनों ही खुद को इस फिल्म से दूर कर लिया. कहा तो ये भी जाता है कि इस फिल्म का ऑफर पहले आमिर खान को दिया गया था, लेकिन किसी वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने इनकार कर दिया था.