Box Office: बॉलीवुड (Bollywood) के कई ऐसे हीरो हुए हैं जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. बॉलीवुड के तीनों खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान आज भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इन तीनों हीरोज की लगभग हर फिल्म 100 करोड़ से ऊपर की कमाई करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में सबसे पहले किस फिल्म ने 100 करोड़ (Box Office) कमाए थे? आइए आज इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: Box Office पर 1981 में बनी Blockbuster फिल्म के लिए एक्टर-निर्देशक ने बेच दी संपत्ती, कमाए करोड़ों!

Box Office पर 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म

पहले के समय में किसी फिल्म के हिट और सुपरहिट होने का पता उसके 25 हफ्ते, 50 हफ्ते या 75 हफ्ते थिएटर में चलने के बाद चलता था, लेकिन आज फिल्म की सफलता को मापने का एक नया तरीका है- 100 करोड़ क्लब. 100 करोड़ क्लब कमाई मापने का अनऑफिशियल तरीका है, लेकिन अब तो बड़े-बड़े सितारे और डायरेक्टर भी इससे अपनी फिल्मों की सफलता नापते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि 100 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म तीन दशक पहले रिलीज हुई थी.

दुनिया भर में 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म 1982 में रिलीज हुई ‘डिस्को डांसर’ थी. इस फिल्म का गाना ‘डिस्को डांसर’ काफी मशहूर हुआ था. लड़कियां झूम उठती थी, जब मिथुन चक्रवर्ती  सुनहरे, चमकीले कपड़ों में डिस्को डांसर पर डांस करते थे. इस फिल्म के डायरेक्टर बाबर शाह थे और इसकी कहानी राही मासूम रजा ने लिखी थी. फिल्म ने रूसी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया और वहीं से 90 करोड़ का बिजनेस किया.

यह भी पढ़ें: Box Office के इन 6 भारतीय Actor ने हासिल किया है ये मुकाम, 200 और 500 नहीं 1000 करोड़ का क्लब

‘डिस्को डांसर’ के बाद इस ‘100 करोड़’ वाली फिल्म के लिए हिंदी सिनेमा को करीब 12 साल तक इंतजार करना पड़ा. फिर 1994 की फिल्म आई जिसने आने वाली कई पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बना. यह फिल्म थी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ थी. यह भारत की दूसरी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म थी.