Box Office: जून में बारिश का इंतजार सभी को रहता है. लेकिन बॉक्स ऑफिस को पैसों की बारिश का इंतजार है. उनकी नजर जून में रिलीज हो रही फिल्मों पर है क्योंकि इस महीने के लाइन-अप को देखकर लगता है कि सिनेमाघरों का सीजन कुछ बदल सकता है. सूखा खत्म हो सकता है. शुक्रवार को रिलीज हुई सारा अली खान और विकी कौशल स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन फिर भी करीब 5.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ठीक है. ऐसे में ट्रेड जानकार मान रहे हैं कि अगर फिल्में थोड़ी भी बेहतर होती हैं तो दर्शक सिनेमाघरों में लौट सकते हैं. जून में सितारों से सजी फिल्में आ रही हैं. एक नजर इन फिल्मों पर.
यह भी पढ़ें: The Kerala Story OTT Release: अब घर बैठें लें ‘द केरल स्टोरी’ का मजा, जानें कब और कहां देख सकेंगे?
Box Office पर जून में रिलीज होने वाली फ़िल्में
आदिपुरुष: ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी कौशल मुख्य भूमिका में हैं. आदिपुरुष महाकाव्य रामायण पर आधारित है. राम-सीता-लक्ष्मण और हनुमान समेत रावण की इस कहानी पर सबकी निगाहें टिकी हैं. यह साल की सबसे बड़ी फिल्म होने की उम्मीद थी. लेकिन टीजर को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ, उसने इसे थोड़ा ठंडा कर दिया.
सत्यप्रेम की कथा: समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित, फिल्म में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन हैं. इस साल शहजादा के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक और उनके फैंस को इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. यह एक रोमांटिक फिल्म होगी. 2022 में भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी वापसी कर रही है. फिलहाल फिल्म का टीजर सामने आया है और कहानी के बारे में कुछ पता नहीं चला है. यह 29 जून को रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें: Box Office पर Jogira Sara Ra Ra बुरी तरह पिटी, जानें बजट से अभी भी कितना है दूर
ब्लडी डैडी: अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित, फिल्म में शाहिद कपूर, रोनित रॉय और डायना पेंटी हैं. हालांकि फिल्म 9 जून को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.अगर लोग इसे पसंद करते हैं तो बॉलीवुड को बढ़ावा मिलेगा. यह एक डार्क एक्शन थ्रिलर है, जो स्पेनिश फिल्म का रीमेक है. यह फिल्म अगले शुक्रवार को जियो सिनेमा पर देखी जाएगी.