Box Office: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मई महीने में बहुत सारी फिल्में रिलीज हुई. हालांकि, बॉक्स ऑफिस का हाल अभी भी बुरा है. मई 2023 में रिलीज होनेवाली फिल्मों में ज्यादा फिल्में हिट नहीं हुई हैं. हालांकि, दो फिल्मों की कमाई ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. लेकिन ज्यादातर फिल्में फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुई हैं. वहीं, दो फिल्में ऐसी भी हैं जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. जिसमें एक बॉलीवुड और एक साउथ की फिल्म है.

मई महीने में बॉक्स ऑफिस का हाल फिर से बेहाल रहा है. इससे पहले अप्रैल में भी जो फिल्में आई थी वह भी ज्यादातर हिट नहीं हो पाई. इस महीने तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दो फिल्में आई लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खड़ी नहीं उतरी. वहीं, टॉलीवुड से भी एक भी दमदार फिल्म नहीं मिली. जबकि अप्रैल में पोन्नियिन सेल्वन 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. तो चलिए आपको इस महीने की फिल्मों का हाल बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर लगातार Disaster साबित होने वाले John Abraham की किस्मत, सलमान और संजय दत्त की वजह से बदली!

बॉक्स ऑफिस पर जिस फिल्म की कलेक्शन अच्छी होती है वही फिल्म हिट होता है. जो फिल्म कलेक्शन अच्छी नहीं करती वह फ्लॉप और जो फिल्म अपने बजट से भी कम की कमाई करता है वह डिजास्टर साबित होती है.

Box Office पर मई में रिलीज हुई फिल्मों का हाल

FilmBudgetCollectionVerdict
201820 करोड़83.15* करोड़Super Hit
The Kerala Story30 करोड़217* करोड़Blockbuster
Ramabanam20 करोड़6.79 करोड़Disaster
Afwaah15 करोड़0.30 करोड़Disaster
Chatrapathi20 करोड़2.53 करोड़Disaster
Custody20 करोड़10 करोड़Flop
IB 7125 करोड़19.13* करोड़Average
Pichaikkaran 220 करोड़30.96* करोड़Hit
Jogira Sara Ra Ra10 करोड़1.50* करोड़Going to Flop
Aazam6 करोड़0.90* करोड़Going to Flop

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 90s की फिल्म ने भी कमाई थी 200 करोड़, 5 फिल्मों का कलेक्शन था कमाल

ये आंकड़ें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैं कलेक्शन में बढ़ोतरी और कम हो सकते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोगीरा सारा रा रा लगभग अब फ्लॉप हो चुकी है. हालांकि, फिल्म अब तक 4 दिन ही सिनेमाघरों में चली है. वहीं, जिमी शेरगिल की आजम भी 4 दिनों में ज्यादा कमाई नहीं की है. ये भी फ्लॉप की ओर बढ़ रहा है.