Box Office: वैसे तो बॉक्स ऑफिस का हाल मई में रिलीज होनेवाली फिल्मों के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा. बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में से एक दो ही हिट साबित हुए हैं. लेकिन हाल ही में 26 मई को रिलीज हुई साउथ की फिल्म ने शानदार कमाई की है. इसके साथ ही 6 दिनों में ही फिल्म ने अपना पूरा बजट कमा लिया है. Box Office पर रिलीज हुई तेलुगु फिल्म मेम फेमस (Mem Famous) को दर्शकों का प्यार मिला है. हालांकि, फिल्म का बजट छोटा था लेकिन अब फिल्म ने अपना बजट कमा लिया है तो फिल्म अब हिट होनेवाली है.
दरअसल, मेम फेमस फिल्म का बजट करीब 3 करोड़ रुपये का है. वहीं, फिल्म ने 6 दिनों में 3.23 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, अब इसकी कमाई और बढ़नेवाली है.
यह भी पढ़ेंः Box Office के इन 6 भारतीय Actor ने हासिल किया है ये मुकाम, 200 और 500 नहीं 1000 करोड़ का क्लब
Box Office Collection Mem Famous
फिल्म मेम फेमस ने पहले दिन 74 लाख की कमाई की. दूसरे दिन 73 और तीसरे दिन 72 लाख रुपये की कमाई की है. जबकि चौथे दिन ‘मेम फेमस’ की कुल कमाई 38 लाख और पांचवें दिन इस फिल्म ने 35 लाख रुपये कमाए हैं. जबकि छठे दिन भी 30 लाख की कमाई हुई है. अब माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई वीकेंड पर और अधिक होनेवाली है. बता दें मेम फेमस एक कॉमेडी फिल्म है.
यह भी पढ़ेंः Box Office ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ के लिए 4 एक्ट्रेस को हुआ था अप्रोच, 2 ने तो सनी देओल के साथ काम करने से किया मना
इस फिल्म की तारीफ मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी की है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘लंबे समय के बाद थिएटर में पूरी तरह से एक फिल्म का आनंद लिया. इस लड़के सुमंत से सावधान रहें. एक अभिनेता और निर्देशक दोनों के रूप में उनका उज्ज्वल भविष्य है. सभी किरदार को अच्छी तरह से उकेरा गया है और अभिनेताओं ने स्वाभाविक रूप से एक्टिंग की है. विशेष तौर से अंजी मामा ने.’
एक बड़े डायरेक्टर से फिल्म को तारीफ मिलना काफी गर्व की बात है. राजामौली का ये ट्वीट भी अब वायरल हो रहा है. वहीं, फिल्म की कमाई के लिए भी अब अच्छी साबित होगी.