Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में कई सारी फिल्में आई. इसमें कुछ फिल्में हिट तो कुछ फिल्में सुपरहिट हुई है. लेकिन ज्यादातर फिल्म फ्लॉप हुई है. बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन (Box Office Collection) के मामले में कुछ फिल्में तो बड़ी बजट की फिल्में भी फ्लॉप साबित हुई है. वहीं, कई छोटी बजट की फिल्में भी शामिल हैं. साल 2023 के फ्लॉप फिल्मों में बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्में शामिल हैं. वैसे तो फ्लॉप फिल्मों की कतार लंबी है. लेकिन 10 फिल्में ऐसी है जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं. जबकि इन फिल्मों से काफी उम्मीदें थी.

यह भी पढ़ेंः Box Office Collection पर होगी चार फिल्मों की परीक्षा, चार स्टार्स पर 1600 करोड़ का लगा है दांव

आपको बता दें, इन फ्लॉप फिल्मों में कुछ ऐसे एक्टर के फिल्में भी शामिल है जिनका स्टारडम काफी ऊपर है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका स्टारडम भी फीका पड़ गया. आपको जानकर हैरानी होगी इन डिजास्टर फिल्मों में अक्षय कुमार, सामंथा रुथ प्रभु, अर्जुन कपूर, रवि तेजा, राजकुमार राव, कपिल शर्मा जैसे स्टार शामिल हैं. जिनकी फिल्म को लेकर शायद ही कहा जा सकता है कि इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में डिजास्टर साबित होगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनकी फिल्मों को नकार दिया गया.

यह भी पढ़ेंः The Kerala Story का Afwaah पर ऐसा असर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की Jogira Sara Ra Ra को लगने लगा डर

वैसे तो अभी बॉक्स ऑफिस पर हाल के कई फिल्में है जो सिनेमघरों में लगी है लेकिन Box Office Collection में रेंग रही है. लेकिन चलिए हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं. जो 2023 में धमाका करने आई थी. लेकिन कलेक्शन में फिसड्डी साबित हुई.

2023 की 10 फिल्में जो Box Office Collection में डिजास्टर साबित हुई

FilmBudgetCollectionVerdict
एजेंट40 करोड़9.75 करोड़Disaster
बैड बॉय6 करोड़0.44 करोड़Disaster
शाकुंतलम65 करोड़11 करोड़Disaster
गुमराह25 करोड़7.93 करोड़Disaster
रावणासुर50 करोड़21.25 करोड़Flop
भीड़35 करोड़2.03 करोड़Disaster
कब्जा120 करोड़34.50 करोड़Disaster
जिग्वाटो28 करोड़3.08 करोड़Disaster
सेल्फी110 करोड़23.63 करोड़Disaster
कुत्ते35 करोड़5.25 करोड़Disaster

बता दें, ये कलेक्शन और बजट मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक हैं. ये सभी फिल्में बॉलीवुड और साउथ की फिल्में हैं. इन फिल्मों में लीड रोल में सभी एक्टर और एक्ट्रेस का अपना स्टारडम है. लेकिन इन सभी का स्टाडम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काम नहीं आया.