IB71 Full Form in Hindi: 12 मई को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म आईबी 71 ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं की. फिल्म आईबी 71 में अनुपम खेर (Anupam Kher) और विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) मुख्य किरदारों में नजर आए. दोनों ही एक्टर्स ने कई देशभक्ति फिल्मों में काम किया है. फिल्म आईबी 71 देशभक्ति फिल्म है जिसे क्रिटिक्स ने तो पसंद किया लेकिन दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया है. फिल्म आईबी 71 का बहुत से लोग फुलफॉर्म जानना चाहते हैं. तो चलिए आपको हम इसका फुल फॉर्म और इसके कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: IB 71 ने दुनियाभर में कितना कमाया? जानें फिल्म का टोटल Box Office Collection
क्या है IB71 Full Form?
बॉलीवुड फिल्म आईबी 71 बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन लोग इसके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. लोग ये जानना चाहते हैं कि फिल्म आखिर किस टॉपिक पर है और खासकर फिल्म आईबी 71 का फुल फॉर्म क्या है. आपको बता दें कि आईबी 71 का फुल फॉर्म इंडियन इंटेलिजेंस ब्यूरो (Indian Intelligence Bureau) है. फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुए साल 1971 में युद्ध के बारे में है जिसमें होने वाली एक घटना दिखाई गई है.
यह भी पढ़ें: Box Office पर आदिपुरुष के रिलीज से पहले प्रभास के ‘Project K’ को लेकर दावा, 700 करोड़ की फिल्म तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड
फिल्म आईबी 71 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (IB71 Box Office Collection)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म आईबी 71 ने पहले दिन 1.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं और इन 23 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.वहीं फिल्म ने 23 दिनों में दुनियाभर में 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये का है और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उससे काफी दूर है. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी किया है और उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है.
यह भी पढ़ें: कौन थीं Sulochana Latkar? राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ किया है काम