Box Office: साल 2001 में एक फिल्म आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर शानदार प्रदर्शन किया था. किसी ने नहीं सोचा था कि फिल्म इतनी सफल होगी. मेकर्स और एक्टर्स लोगों की कसौटी पर खरे उतरे और फिर फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म को तैयार करने में करीब 18.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन फिल्म ने 7 गुना से ज्यादा की कमाई की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म बनकर तैयार होने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स इसे खरीदना नहीं चाहते थे. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि साल 2001 में आई ‘गदर’ है जिसने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचा दिया था.
22 साल बाद छलका सनी देओल का दर्द (Box Office)
गदर: एक प्रेम कथा, अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, भारतीय सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक है. फिल्म के गाने से लेकर इसके डायलॉग और हैंडपंप उखाड़ने के सीन आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा हैं. लोगों ने तारा और सकीना की जोड़ी को खूब प्यार दिया था. लेकिन कोई भी इस फिल्म को खरीदने को तैयार नहीं था. सनी देओल का ये दर्द आखिरकार 22 साल बाद छलका है.
यह भी पढ़ें: Box Office पर सारा और विक्की का सालों बाद पूरा हुआ सपना, आखिरी फिल्म थी 25 लाख की कमाई के साथ Super Disaster
जब ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को नहीं मिले डिस्ट्रीब्यूटर्स
‘गदर: एक प्रेम कथा’ के प्रीमियर पर उन्होंने कहा, ‘साल 2001 में फिल्म को रिलीज करने में हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. रिलीज होने से पहले लोग कहते थे कि यह पंजाबी है. फिल्म को रिलीज कराने में बहुत दिक्कत आई थी. सनी देओल ने बताया कि कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कहा था कि मैं फिल्म नहीं खरीदूंगा. हम उस समय बहुत परेशान थे, लेकिन जनता को फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने सबको चुप करा दिया, उन्होंने ही हमें इसका पार्ट-2 बनाने की हिम्मत दी.
‘गदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था
उस दौर में भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 132 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा.