Box Office पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्में धमाल मचा जाती हैं. 100 करोड़ के नीचे उनकी फिल्में अब शायद ही कलेक्शन करती हों. अजय देवगन को जब से रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का साथ मिला है तब से उनकी झोली में एक से बढ़कर एक फिल्में आ रही हैं. अजय देवगन काफी मेहनती अभिनेता हैं और फिल्मों के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होती है. लेकिन उनके करियर की एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसकी स्क्रिप्ट पढ़े बिना उन्होंने फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. अजय देवगन की वौ कौन सी फिल्म है और उसने कितना कमाया था चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Box Office पर Gadar 2 के तूफान से टकरा पाएगी अक्षय और रणवीर की फिल्म, घुटने टेकने की कर रहे तैयारी

अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ हुई थी Box Office पर हिट

रोहित शेट्टी बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अजय देवगन के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है और ज्यादातर फिल्में हिट भी रहीं. रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को लेकर एक बड़ी फिल्म बनाई जो Box Office पर हिट रही. रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि रात के करीब 2 बजे उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी और सुबह 7 बजे उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी थी.

रोहित ने इंटरव्यू में कहा था, ‘अजय रात को करीब 10 बजे लंदन से गोवा लौटे थे. उन्होंने तुरंत पुलिस का गेटअप लिया और हेयर स्टाइल करवाया. कॉस्ट्यूम ट्रायल के में रात के 12 बज गए और रात को 2 बजे काम शुरू किया. इसमें सबसे बड़ी बात ये थी कि रात भर सारा काम हुआ और सुबह 7 बजे फिल्म सिंघम की शूटिंग शुरू की. ये उनका काम के प्रति सच्चा नजरिया है.’

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म सर्कस के प्रमोशन के दौरान रोहित शेट्टी ने फिल्म सिंघम 3 पर काम शुरू करेंगे. फिल्म सिंघम साल 2011 में आई जिसमें अजय देवगन और काजल अग्रवाल नजर आए और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद साल 2015 में फिल्म सिंघम रिटर्न्स आई जिसमें अजय देवगन और करीना कपूर थे और ये फिल्म भी सुपरहिट रही. अब फिल्म सिंघम 3 पर काम भी शुरू है बस शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है. रोहित ने अजय देवगन के साथ गोलमाल सीरीज भी जारी रखा है जिसकी सभी फिल्में हिट रही हैं.

यह भी पढ़ें: Box Office पर 50s में एक एक्टर की फीस थी 1 लाख रुपये, आज के समय में करीब 90 Crores Value