Box Office: आमिर खान (Aamir Khan) एक यूनिक पर्सन हैं और फिल्मों के लिए उनका आईडिया भी यूनिक होता है. इसलिए शायद उन्हें परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. आमिर खान ने ऐसी कहानी पर फिल्म बनाया जिसमें उन्होंने सच्ची जान फूक दी. यही नहीं लोगों को ये फिल्म इतना पसंद आया है और Box Office पर 2000 करोड़ पीट डाले. यही नहीं उन्होंने इतिहास भी रच दिया. लेकिन फिल्म का आईडिया आमिर खान को एक टीवी शो से आया था. ये आमिर की खुद की टीवी शो थी. जिसका नाम था सत्यमेव जयते. इसी शो से उन्हें फिल्म का आईडिया आया और ब्लॉकबस्टर मूवी बना डाली.

आमिर खान ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़ कर एक फिल्में की जो सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रही. लेकिन आपको शायद पता नहीं होगा कि आमिर खान ने टीवी शो में भी हाथ आजमाया था. ये टीवी शो भी काफी हिट रही थी. आमिर खान की ये टीवी शो जिसका नाम ‘सत्यमेव जयते’ था जो साल 2012 में आई थी. इसके बाद इसके दो सीजन और आई थी.

यह भी पढ़ेंः Box Office: 1000 करोड़ कलेक्शन करनेवाली 4 भारतीय फिल्म, सबसे कम बजट वाली मूवी ने तो कमाया 2000 करोड़

Box Office पर 2000 करोड़ कमाने वाली फिल्म का आईडिया

सत्यमेव जयते शो का तीसरा सीजन साल 2014 में आया था. इस शो पर दो लड़कियां पहुंची थी जो काफी सुर्खियों में थी. लेकिन इनके संघर्ष की कहानी शायद ही लोग जानते थे. लेकिन इस शो पर दोनों लड़कियों ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई थी. ये दो लड़कियां थी गीता फोगट और बबीता फोगट. अब शायद आपको समझ में आ गया होगा कि हम किसकी और किस फिल्म की बात कर रहे हैं. जी हां हम फिल्म दंगल की बात कर रहे हैं. जो इन्हीं दो बहनों की संघर्ष की कहानी थी.

गीता और बबीता ने सत्यमेव जयते शो पर ही अपने संघर्ष की कहानी बयां की थी. और बताया कि कैसे उनके पिता ने लड़कों के साथ कुश्ती के अखाड़े में खड़ा कर लड़के और लड़कियों के बीच के भेद को मिटा दिया. उनकी इसी कहानी को आमिर खान ने बड़े पर्दे पर ला खड़ा किया और फिल्म दंगल बनाई. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर करोड़ों कमाने वाली Pathaan और द केरला स्टोरी के रेटिंग कम, 2023 के टॉप IMDb रेटिंग में कौन आगे

फिल्म दंगल की मेहनत रंग लाई

फिल्म दंगल में जिस तरह पहलवानों के संघर्ष की कहानी है. वैसे ही इस फिल्म को बनाने के लिए आमिर खान ने काफी संघर्ष किया. फिल्म में हर किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए खुद भी वजन बढ़ाने और घटाने जैसे कड़ी मेहनत की. लेकिन उनकी मेहनत बॉक्स ऑफिस पर रंग लाई. करीब 97 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने धमाल मचा दिया और इतिहास बना डाला. इस फिल्म ने 2024 करोड़ की कमाई की और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.