Box Office: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिनसे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. कुछ फिल्में हमारे दिमाग पर गहरी छाप भी छोड़ जाती हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो बिजनेस पर आधारित हैं. और हम इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं. आज हम ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बिजनेस की बात करती हैं और इससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Box Office पर 5 सुपरस्टार 6 और 12 सालों से हिट फिल्म के लिए तरस रहे, लिस्ट देखकर हो जाएंगे हैरान
Box Office पर इन बिज़नेस फिल्मों ने मचाया था धमाल
गुरु: साल 2007 में आई डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म ‘गुरु’ अभिषेक बच्चन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में बताया गया है कि भले ही आप एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए हों और आपके पिता एक अमीर व्यक्ति न हों, फिर भी आप अपनी मेहनत और लगन से एक बहुत ही सफल बिजनेस मैन बन सकते हैं.
रॉकेट सिंह- सेल्समैन ऑफ द ईयर: साल 2009 में आई रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकेट सिंह- सेल्समैन ऑफ द ईयर’ लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म में एक आम सेल्समैन की बात की गई है. जब वह अपने सीनियर्स और साथियों से परेशान हो जाता है तो वह खुद की एक ऐसी सेल्स कंपनी खोल लेता है. मैनेजमेंट पर बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहना की थी.
बदमाश कंपनी: साल 2010 में शाहिद कपूर की ‘बदमाश कंपनी’ भी लोगों को खूब पसंद आई. अनुष्का शर्मा स्टारर यह फिल्म 4 दोस्तों की कहानी थी, जो कॉलेज से ग्रेजुएट होकर अपरंपरागत तरीके से बिजनेस शुरू करते हैं. फिल्म की कहानी बहुत अच्छी थी और बॉक्स ऑफिस पर भी लोगों ने इसे पसंद किया था.
बैंड बाजा बारात: साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म उनके साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आई थीं. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक लड़की और एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म एक खास संदेश देती है कि आंत्रप्रेन्योर्स को अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को बिल्कुल अलग रखना चाहिए. फिल्म पैशन के बारे में भी बात करती है जो काबिलियत से ज्यादा महत्वपूर्ण है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.