Box Office: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने Box Office पर कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी हैं. अमिताभ बच्चन एक वर्सेटाइल एक्टर है और हर किरदार को जबरदस्त तरीके से निभाते हैं. उनकी कुछ फिल्में जो ब्लॉकबस्टर थी और उन्हें बॉलीवुड में एक नई सीढ़ी दी वह सारी फिल्में हॉलीवुड (Hollywood) से इंस्पायर हैं. शायद ही इस बारे में आपको पता होगा. तो चलिए आपको ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं.
Box Office पर अमिताभ की ब्लॉकबस्टर जो हॉलीवुड से इंस्पायर है
Sholay- फिल्म शोले ने तो अमिताभ बच्चन की जिंदगी ही बदल थी. इस फिल्म के मेन हीरो वैसे धर्मेंद्र थे लेकिन फिल्म में अमिताभ को आज भी फिल्म का मुख्य हीरो समझा जाता है. ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म का जोर अब तक कोई दूसरा नहीं है. लेकिन बता दें ये फिल्म भी हॉलीवुड की ही रीमेक थी जिसका नाम था ‘द मैग्निफिसेंट सेवन’. फिल्म का शोले का देसी अंदाज और डॉयलॉग आज भी सभी के जहन में है.
यह भी पढ़ेंः Box Office पर 1981 में बनी Blockbuster फिल्म के लिए एक्टर-निर्देशक ने बेच दी संपत्ती, कमाए करोड़ों!
Kaante- अमिताभ बच्चन की फिल्म कांटे जिसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी और कुमार गौरव सहित कई दिग्गज कलाकार ने रोल किया था. ये भी हॉलीवुड फिल्म का रीमेक था. ये फिल्म ‘रिजवॉर्यर डॉग्स’ का रीमेक था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.
Sarkar- फिल्म सरकार में अमिताभ बच्चन का रोल अल्टीमेट था. उनके इस रूप को देखने के बाद फैन्स पागल हो गए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब सुर्खियां बटोरी और ब्लॉकबस्टर हुई थी. लेकिन ये फिल्म भी हॉलीवुड की ‘द गॉडफादर’ का रीमेक था.
यह भी पढ़ेंः Box Office के इन 6 भारतीय Actor ने हासिल किया है ये मुकाम, 200 और 500 नहीं 1000 करोड़ का क्लब
सत्ते पे सत्ता- अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पर सत्ता खूब हिट हुई थी. फिल्म में सात भाइयों की कहानी होती है. फिल्म में उनके साथ हेमा मालिनी है. दोनों के एक्टिंग को खूब सराहा गया था. लेकिन ये भी फिल्म हॉलीवुड की ‘7 ब्राइड्स फॉर 7 ब्रदर्स’ से प्रेरित थी. फिल्म को देसी अंदाज में बनाया गया जो सुपरहिट हुई.
Black- अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्लैक साल 2005 में बॉक्स ऑफिस पर आई थी. रानी मुखर्जी के साथ उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. लेकिन ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘मिरेकल वर्कर’ का हिंदी रीमेक है. बॉलीवुड में फिल्म बनने के बाद इस फिल्म ने कई अवार्ड्स जीते है. फिल्म ने 11 फिल्मफेयर अवार्ड जीते थे.