Box Office: 90 के दशक में बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में बनीं जिनमें से कुछ ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अपनी छाप छोड़ी. इसी तरह साल 1996 बॉलीवुड के लिए भी काफी अच्छा रहा. आज हम आपको साल 1996 की ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया और रिकॉर्ड कमाई की. आइए जानते हैं उन 5 फिल्मों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Box Office पर 50s में एक एक्टर की फीस थी 1 लाख रुपये, आज के समय में करीब 90 Crores Value

Box Office पर 1996 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में

राजा हिन्दुस्तानी (Raja Hindustani): साल 1996 में आई आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ को आज भी सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था. इस फिल्म को बनाने में करीब 5.75 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. कमाई के मामले में इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ा और करीब 76.34 करोड़ की कमाई की, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

अग्नि साक्षी (Agni Sakshi): इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर की फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ आती है. इस फिल्म को भारी संख्या में लोग सिनेमाघरों में देखने पहुंचे थे. इस फिल्म का बजट करीब 4.75 करोड़ रुपए था. इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 31.35 करोड़ रुपये था.

जीत (Jeet): सनी देओल और सलमान खान की फिल्म जीत साल 1996 में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में इस लिस्ट तीसरे नंबर पर आती है. बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया था. इस फिल्म का बजट 5.6 करोड़ रुपए था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 28.61 करोड़ की कमाई की थी.

यह भी पढ़ें: Box Office पर आनेवाली है 3 विवादित फिल्में, द केरल स्टोरी और कश्मीर फाइल्स की तरह हो जाएगी हिट

घातक (Ghatak): साल 1996 में सनी देओल की फिल्म ‘घातक’ को आज भी लोग टीवी पर देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म से सनी देओल के फिल्मी करियर को काफी बढ़ावा मिला. इस फिल्म का बजट करीब 6.25 करोड़ रुपए था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 26.58 करोड़ की कमाई की थी.

खिलाड़ियों का खिलाड़ी (Khiladiyon Ka Khiladi): अक्षय कुमार की इस फिल्म में बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा नजर आई थीं. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और करीब 25.16 करोड़ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. इस फिल्म को बनाने में करीब 6.75 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. यह साल 1996 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.