Bollywood Sequels: बॉलीवुड में कुछ समय से सीक्वल का ट्रेड चल रहा है. बॉलीवुड की हालात सुधारने के लिए अब पहले जो फिल्में अच्छी चली है उसके सीक्वल पर ध्यान दिया जा रहा है. इसमें गदर 2 से लेकर टाइगर 3 तक सभी पाइपलाइन में हैं. सीक्वल फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है. ऐसे में अगले 2-3 सालों में कई सीक्वल फिल्में देखने को मिल सकती हैं. चूकि ये सीक्वल बड़े स्टारों की है तो ऐसे में मेकर्स के करोड़ों रुपये भी दांव पर लगे हैं.

Bollywood Sequels पर 1000 करोड़ का दांव

रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड में सीक्वल फिल्मों के लिए करीब 1000 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं. क्योंकि सीक्वल फिल्मों में सलमान खान, शाहरुख खान, सनी देओल, ऋतिक रोशन जैसे स्टार काम कर रहे हैं. साल 2023 में कई बड़ी सीक्वल मूवी रिलीज को तैयार हैं. सबकी नजरें गदर 2, टाइगर 3, ड्रीम गर्ल 2 और यारियां 2 पर हैं.

यह भी पढ़ेंः Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 8: तू झूठी मैं मक्कार ने 100 करोड़ की लिस्ट में की एंट्री

सीक्वल का फॉर्मूला कभी हिट कभी अनफिट

अक्सर देखा गया है कि, जो फिल्में सुपरहिट होते हैं तो इस सक्सेस को भुनाने के लिए मेकर्स सीक्वल पर ध्यान देते हैं. हालांकि, ये फॉर्मूला कभी-कभी भारी भी पड़ता है. शाहरुख की पठान हिट होने के बाद इसके सीक्वल की भी चर्चा हैं. हालांकि, कहानी अच्छी होती है तो सीक्वल का लोगों को इंतजार भी होता है. वहीं, सीक्वल पर सक्सेस रेट भी हाई होता है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन को लेकर कॉम्पिटिशन भी देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Satish Kaushik Wish: सतीश कौशिक की आखिरी ख्वाइस क्या थी, भतीजे निशांत ने पूरी करने की ठान ली

कौन-कौन सी सीक्वल फिल्म कतार में

सीक्वल में देसी बॉयज 2 के बनने की अटकलें हैं. इसके अलावा हेरा फेरी 4, वेलकम 2, आवारा पागल दीवाना 2, आशिकी 3, टाइगर 3, ब्रह्मास्त्र 3, यारियां 3, ड्रीम गर्ल 3, 2, टाइगर 3, पठान 2, भूल भुलैया 2 रिलीज होंगी. इन सभी में हालिया रिलीज टाइगर 3 और गदर 2 हैं. दोनों फिल्मों का अपना अलग अलग बज है.