Bollywood Movies Release Date in April 2023: शुक्रवार को वीकएंड शुरु होता है और बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्में इसी दिन रिलीज होती हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं जो फिल्मों का ट्रेलर देखने के बाद या रेटिंग देखने के बाद ही फिल्म देखने जाते हैं. कई लोग नई-नई फिल्मों की लिस्ट सर्च करके उसका ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने जाते हैं. जनवरी, फरवरी और मार्च के बाद अब अप्रैल में कौन कौन सी फिल्में बॉलीवुड में रिलीज होने को तैयार हैं इसकी आज हम पूरी लिस्ट लाए हैं. इन फिल्मों की लिस्ट देखें और जो पसंद आए उसे देखकर आप फिल्म देखने जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Akanksha Dubey Sister: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की सगी बहन थीं आकांक्षा दुबे? यहां जानें सच्चाई

अप्रैल में कौन-कौन सी फिल्में आएंगी? (Bollywood Movies Release Date in April 2023)

1. अगस्त 16, 1947 (August 16, 1947)

एनएस पोनकुमार की फिल्म अगस्त 16, 1947 आने वाली 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म में गौतम कार्तिक मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इनके अलावा कुछ साउथ स्टार भी दिखेंगे. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

2. गुमराह (Gumraah)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @adityaroykapur

वर्धान केतकर की फिल्म गुमराह आने वाली 7 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें आदित्य रॉय कपूर का डबल रोल नजर आएगा. इनके अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर और रोनित रॉय मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

3. शाकुंतलम (Shaakuntalam)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

Gunasekhar के निर्देशन में बनी फिल्म शांकुतमल आने वाली 14 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में सामंथा रूथ प्रभु और देव मोहन नजर आएंगे.

4. किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan Films (@skfilmsofficial)

फरहाद शामजी के निर्देशन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में होंगे उनके अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म में कुछ साउथ सुपरस्टार्स का कैमियो भी हो सकता है.

5. पोंनियिन सेलवन पार्ट-2 (Ponniyin Selvan: 2)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

मनी रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म Ponniyin Selvan: Part-2 आने वाली 28 अप्रैल को रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट पिछले साल 30 सितंबर को रिलीज हुआ था. इसमें ऐश्वर्या राय और साउथ सुपरस्टार विक्रम लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें: Akanksha Dubey Last Video: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का आखिरी वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा क्या?