Sridevi Death Reason in Hindi: बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार का खिताब दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को दिया गया था. श्रीदेवी ने सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में दीं और वो सिंगल वुमन आर्मी थीं जो फिल्मों को संभालने का दम रखती थीं. श्रीदेवी जितनी सुंदर थीं उतनी ही स्वभाव की अच्छी भी थीं. उनका जीवन उनकी बेटियों, पति और फिल्मों में सिमटा था. दुबई अपने भांजे की शादी में शामिल हुईं और मौत के 1 दिन पहले तक अच्छी-अच्छी तस्वीरें शेयर कीं फिर दुबई के उस होटल रूम में ऐसा क्या हो गया था कि उनके निधन की खबर 24 फरवरी, 2018 की सुबह आई. चलिए आपको उस दिन का सारा वाक्या बताते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या फिल्म Mrs Chatterjee vs Norway सच्ची घटना पर आधारित है? यहां जानें पूरी कहानी

कैसे हुई थी एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत? (Sridevi Death Reason )

बीबीसी हिंदी के मुताबिक, बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में उस दिन का सारा वाक्या बताया था. बोनी कपूर ने कहा था, ‘हमारी बेटी जाह्नवी का 6 मार्च को बर्थडे होता है. शादी का फंक्शन करके फैमिली के सभी लोग चले गए थे लेकिन श्री रुख गई थीं क्योंकि उन्हें जाह्नवी के बर्थडे के लिए सरप्राइज गिफ्ट लेना था. मुझे लखनऊ किसी जरूरी मीटिंग को अटैंड करना था इसलिए मैं भी लौट आया. 24 की सुबह मेरी श्री से बाद हुई जब उन्होंने मुझसे कहा कि वो मुझे मिस कर रही हैं तो मैं उन्हें बिना बताए दुबई आ गया. दुबई के जुमेराह एमिरेट्स टावर्स होटल पहुंचकर मैंने श्री को सरप्राइज दिया. हमने करीब आधे घंटे तक बात की और फिर हमारा प्लान रोमांटिक डिनर पर जाने का बना. हम 25 फरवरी की रात मुंबई लौटना चाहते थे और शॉपिंग 25 को दिनभर करना था.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor)

बोनी ने आगे बताया, ‘मैं फ्रेश होकर आया और फिर श्री तैयार होने से पहले नहाने बाथरूम गईं. मैं लिविंग रूम में बैठकर भारत-अफ्रीका का मैच देखने लगा. 15-20 मिनट तक मैंने देखा लेकिन फिर मुझे याद आया कि हम अगर ज्यादा लेट करेंगे तो रेस्टोरेंट में भीड़ काफी हो जाएगी. करीब 8 बजे मैंने श्री को आवाजें देनी शुरू की कि जल्दी तैयार हो हमें लेट हो जाएगा. मैंने 2-3 बार आवाज दी लेकिन उन्होंने रिस्पॉन्स नहीं दिया. मुझे फिक्र हुई तो मैंने दरवाजे को धक्का दिया और वो अंदर से बंद नहीं था तो खुल गया. जैसे ही दरवाजा खुला तो मैंने देखा कि बाथटब में पानी भरा हुआ है और श्री उसमें डूबी हुई हैं. मैं तेजी से उनके पास गया और उठाने की कोशिश की लेकिन उनके बॉडी में कोई हलचल नहीं हुई. मुझे समझ ही नहीं आया कि मैं क्या करूं, ये क्या हो रहा है और मैं कुछ एक्शन लेने की स्थिति में नहीं था. इसके बाद मैंने सिक्योरिटी को बुलाया श्री को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 25 फरवरी की रात श्रीदेवी भारत वापस तो आईं लेकिन पार्थिव शरीर के साथ. श्रीदेवी दुबई में ही उनका पोस्टमार्टम हुआ था जिसमें उनकी मौत का कारण (Sridevi Death Reason) डूबने के कारण ही बताई गई. 55 वर्ष की उम्र में श्रीदेवी का निधन हुआ और उस समय भी उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश और मॉम जैसी सुपरहिट फिल्में की थीं. अभिनय के सेकेंड पारी में भी श्रीदेवी का करियर अच्छा चल रहा था. वो शाहरुख खान की फिल्म Zero (2018) में आखिरी बार नजर आई थीं जिसमें उनका कैमियो था.