Javed Akhtar in Pakistan Video: बॉलीवुड के फेमस गीतकार और डायलॉग राइटर जावेद अख्तर इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और उनका एक ताजा वीडियो भी वायरल हो रहा है. जावेद अख्तर इन दिनों तीन दिवसीय फैज फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के लाहौर गए हैं. इस दौरान दुनियाभर के कई देश से लोग आए हुए हैं. तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में डांस, नाटक, प्रमुख विषयों पर चर्चा समेत 60 से ज्यादा चीजें होंगी. इसी दौरान जावेद अख्तर ने जो कहा वो वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Worldwide Collection Day 28: दुनियाभर में ‘पठान’ ने 28वें दिन कितनी कमाई की? यहां जानें

जावेद अख्तर पाकिस्तान क्यों गए थे? (Javed Akhtar in Pakistan Video)

जावेद अख्तर इस कार्यक्रम में पाकिस्तान की संकीर्णता पर चोट करते हैं. इस दौरान वो कहते हैं कि हमने तो नुसरत फतेह अली खान के बड़े-बड़े फंक्शन किए, मेहंदी हसन के फंक्शन किए लेकिन आपके मुल्क में लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ. तो हकीकत ये है कि अब हम एक-दूसरे को इल्जाम ना करें. इससे बात कम नहीं होगी. इसमें अहम बात ये है कि इन दिनों जो ये फिजा गरम है, वो कम होनी चाहिए.

इसके आगे जावेद अख्तर ने कहा कि वहीं इसी वीडियो में जावेद अख्तर आगे कहते हैं, ‘हम तो बंबई के लोग हैं. हमने देखा है कि हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था. वे लोग नार्वे से तो नहीं होनी चाहिए और ना ही इजिप्ट से आए थे. वे सब लोग अब भी आपके मुल्क में इधर-उधर घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.’ सोशल मीडिया पर ये वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि जावेद अख्तर पाकिस्तान में बैठकर उन्हें ही खरी-खोटी सुना रहे. वहां बैठे लोग इस बात को सुनकर तालियां बजा रहे हैं और कोई भी विरोध नहीं कर रहा है.

जानकारी के लिए बता दें, जावेद अख्तर पाकिस्तान के इस फैज फेस्टिवल में 5 साल के बाद पहुंचे. इसकी शुरुआत साल 2015 में हुई और इसका आयोजन पाकिस्तान का फैज फाउंडेशन ट्रस्ट और अलहमरा आर्ट्स काउंसिल करते हैं.

यह भी पढ़ें: शिवसेना MLA प्रकाश फतेरपेकर के बेटे स्वप्निल ने सोनू निगम से हाथापाई क्यों की?