बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के घर में दूसरे विकेंड का वार काफी शॉकिंग रहा. यहां से रविवार को दो सदस्यों को आउट कर दिया गया है. इसमें करण नाथ और रिद्धिमा पंडित शामिल हैं. ये दोनों सदस्य शो से आउट हो गए हैं. ये दोनों जनता के कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर होना पड़ा.
करण नाथ और रद्धिमा पंडित के एलिमिनेशन से घरवाले काफी शॉकिंग थे. वहीं, शो के होस्ट करण जौहर भी इस एलिमिनेशन से काफी दुखी नजर आए.
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT: नए प्रोमो में सलमान खान के साथ नजर आईं रेखा, देखें वीडियो
दरअसल आपसी सहमित नहीं होने के कारण बिग बॉस ने पिछले हफ्ते सजा के रूप में सभी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर दिया था. हालांकि, घरवालों को लग रहा था कि शो से कोई एक कंटेस्टेंट बाहर होगा. लेकिन उन्हें झटका तब लगा जब करण जौहर ने दो लोगों के घर से बाहर जाने की घोषणा की.
बिग बॉस ओटीटी के घर की सबसे प्यारी जोड़ी ने घरवालों को आखिरकार अलविदा कहा. रिद्धिमा और करण के एविक्शन की खबर सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स काफी भावुक हो गए. करण को दिव्या अग्रवाल के साथ-साथ कई घरवाले अपना भाई मानते थे. उनका शांत स्वभाव और प्यारा नेचर सभी को काफी पसंद था.
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT: घर में रिद्धिमा और प्रतीक के बीच हुई भिड़ंत, हाथापाई की आई नौबत
रिद्धिमा पंडित की भी दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal), राकेश बापट और निशांत भट के साथ काफी अच्छी दोस्ती थी. घरवालों को अपने लिए आंसू बहाता देख करण और रिद्धिमा ने ही उन्हें शांत किया.
करण जौहर ने इस बात की घोषणा की, सभी कंटेस्टेंट्स रोने लग गए. प्रतीक, अक्षरा और शमिता समेत अन्य कंटेस्टेंट भी रोते नजर आए.
इससे पहले बिग बॉस ओटीटी के घर में राखी का त्योहार मनाया है. इसी खास मौके पर राखी सावंत ने भी शो में शिरकत की. राखी ने शो में सब्जियों के गुणों की तुलना कंटेस्टेंट्स के नेचर से की. उन्होंने शमिता शेट्टी को मिर्ची कहा और उन्हें शो में अपना फेवरेट कंटेस्टेंट्स भी माना. प्रतीक की भी राखी सावंत ने तारीफ की.
यह भी पढ़ेंः ‘टाइगर 3’ के सेट से सलमान खान का लुक वायरल, पहचान में नहीं आ रहे भाईजान