Bigg Boss 16 New Promo: बिग बॉस 16 को बेहतर बनाने के लिए मेकर्स इस बार हर तरह से अलग काम कर रहे हैं. बिग बॉस की क्रिएटिव टीम ने इस सीजन को सुपरहिट बनाने के लिए कुछ नई चीजें की हैं. भारती सिंह अपने पति हर्ष के साथ पहले भी बिग बॉस में गेस्ट (Bigg Boss Guest) के तौर पर आ चुकी हैं लेकिन इस बार वे अपने बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया (Bharti Singh and Harsh) के साथ आईं. घर के अंदर भारती और हर्ष ने जोक्स का पिटारा खोला जिससे बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 16 Contestants) हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner: कौन बनेगा बिग बॉस 16 का विनर, यहां जानें सटीक भविष्यवाणी

भारती और हर्ष बिग बॉस में लाए जोक्स का पिटारा

बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर बिग बॉस का नया प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें आप भारती और हर्ष को कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी मजाक करते देखेंगे. इसके कैप्शन में लिखा गया कि हर्ष और भारती के घर में आने से बना हसी का माहौल.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Shukarvaar ka Vaar: सालों बाद लौटीं दिग्गज अभिनेत्री Simi Garewal, देखें कैसे हुए सवाल-जवाब

वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारती कहती हैं कि फैंस को पहले लगा कि साजिद अब्दु की मां हैं जो उन्हें लोरी गाकर सुलाती हैं. इसके बाद उस सीन को रीक्रिएट किया गया जब टीना की मां ने श्रीजिता को टीना समझकर पीछे से लगे लगाया था. इन सभी एक्टिविटीज पर घर के पूरे सदस्य हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: कौन हैं श्रीजिता डे के मंगेतर माइकल? उनकी उम्र, नेटवर्थ, इंस्टाग्राम आईडी देखें

यह भी पढ़ें: कौन हैं Simi Garewal? जिन्होंने बिग बॉस 16 में लिया कंटेस्टेंट्स का इंटरव्यू

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस 16 के घर में 12 लोग हैं. जिसमें सुंबुल तौकीर, सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम, साजिद खान, अब्दु रोजिक, निमरित कौर, शालीन भनोट, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन के नाम शामिल हैं. बिग बॉस 16 का फिनाले 10 से 15 फरवरी के बीच प्रसारित हो सकता है.