Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस के घर में नया घमासान छिड़ने वाला है. घर में इस हफ्ते कोई कैप्ट नहीं बना लेकिन इस वीकेंड का वार में सलमान खान ऐसी शर्त गौतम विज के सामने रख देते हैं जिसके बाद घरवाले गौतम के खिलाफ हो जाते हैं. गौतम विज कैप्टन बनने के लिए घरवालों का राशन दाव पर लगाते हैं जिसके बाद सभी गौतम पर भड़क उठते हैं.

यह भी पढ़ें: Raveena Tandon और उनकी बेटी लगती हैं बहनें, देखें उनकी लेटेस्ट तस्वीरें

गौतम विज पर भड़के बिग बॉस के घरवाले

बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा, ‘कैप्टेंसी पाने की कोशिश में कर बैठे गौतम सभी घरवालों को खुदके खिलाफ, क्या होगी उन्हें कैप्टेंसी हासिल?’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक समेत ये 6 सदस्य हुए नॉमिनेट, देखें पूरी लिस्ट

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान कहते हैं कि गौतम आप इस घर के कैप्टन बन सकते हैं और दाम ये है कि घर का सारा राशन गिव अप (त्यागना) करना होगा. इसके बाद गौतम कहते हैं सर मैं एक्सेप्ट करता हूं. तभी घरवाले गौतम पर भड़क उठते हैं और अर्चना गौतम, अब्दु रोजिक समेत सभी घरवाले उन्हें बोलते हैं. तभी साजिद खान कहते हैं इसे नॉमिनेशन से बचना है और कुछ नहीं, गौतम अब तू मेरा क्रोध देखेगा.

यह भी पढ़ें: जया बच्चन की मिमिक्री करने वाली कौन है ये लड़की? VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी!

जानकारी के लिए बता दें, सलमान खान पिछले हफ्ते वीकेंड का वार नहीं कर पाए थे क्योंकि वे डेंगू से जूझ रहे थे. लगभग 10-12 दिनों बाद सलमान खान फिर से सामने आए और आते ही घरवालों की क्लास ले ली. सलमान ने गौतम के खिलाफ पूरे घरवालों को कर दिया और अब ये एक्शन कैसा रिएक्शन घरवालों के बीच में लाएगा ये आपको इसी वीकेंड का वार में देखने को मिल जाएगा.