Bigg Boss 16 Finale Time change: बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को है और इसका समय रात 9 बजे रखा गया था. मगर शो में कई सेलिब्रिटीज भी आ रहे हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स का डांस परफॉर्मेंस भी होगा इस वजह से इसके समय में बदलाव किया गया है. अगर आप बिग बॉस 16 के फिनाले के लिए रात 9 बजे का इंतजार कर रहे थे तो अब समय बदल दिया गया है जिसके बारे में हम आपको बताते हैं. बिग बॉस 16 का फिनाले बहुत जबरदस्त होने वाला है और इसके लिए चैनल ने फैंस के लिए समय और बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें: Highest Votes in Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में अभी तक सबसे ज्यादा वोट्स किसे मिले?

क्या है बिग बॉस 16 फिनाले का समय (Bigg Boss 16 Finale Time change)

बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को रात 9 बजे आने वाला था. आमतौर पर बिग बॉस के फिनाले रात 9 बजे ही शुरू होते थे लेकिन इस बार समय में भी बदलाव कर दिया गया है. इस बार रात 9 बजे बिग बॉस फिलाने नहीं आएगा बल्कि 2 घंटे पहले यानी शाम 7 बजे शुरू कर दिया जाएगा. शाम 7 बजे बिग बॉस 16 का फिनाले आएगा और कुछ घंटों के बाद Bigg Boss 16 Winner का नाम सलमान खान घोषित कर देंगे. प्रोमो में दिखाया गया है कि सनी देओल और अमीषा पटेल शो के दौरान अपने Gadar 2 वाले अवतार में नजर आएंगे. वहीं टॉप-5 कंटेस्टेंट्स का डांस परफॉर्मेंस भी होगा. शो में ढेर सारी मस्ती होगी और लास्ट में सलमान खान विनर का नाम अनाउंस करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस 16 का फिनाले आप जियो टीवी ऐप पर, वूट ऐप या वेबसाइट पर (केवल सबस्क्रिब्शन वाले) और कलर्स चैनल पर लाइव देख सकते हैं. गौरतलब है कि बिग बॉस 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर को हुई थी. इसमें 16 कंटेस्टेंट्स आए थे जिनमें से टॉप-5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे पहुंचे हैं. जीतने वाले को बिग बॉस की ट्रॉफी और 21 लाख 80 हजार रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे.

यह भी पढ़ेंShiv Thakare Roadies, Family, Full Name: शिव ठाकरे का रोडीज से बिग बॉस 16 तक का सफर, जानें उनके बारे में सबकुछ