Bigg Bos 16 New Promo: छोटे पर्दे पर इन दिनों बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) छाया हुआ है. शो को फैंस काफी बारीकी से देखना पसंद कर रहे हैं. फिर चाहे वो शालीन-टीना (Shalin-Tina) के बीच की गुफ्तगू हो या फिर निमरित शिव का दूसरों पर तंज कसना हो. बिग बॉस 16 के लेटेस्ट प्रोमो (Bigg Bos 16 Latest Promo) में दिखाया गया है कि शालीन भनोट (Shalin Bhanot) किसी बात से परेशान हैं और घर से बाहर आना चाहते हैं. मगर ऐसा क्या हुआ होगा, आप खुद देख लीजिए.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner के लिए सलमान खान ने दिया है कंटेस्टेंट्स को जीत का मंत्र
कंफेशन रूम में शालीन भनोट को आया गुस्सा
बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस का नया प्रोमो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है कि कंफेशन रूम में शालीन ने खो दिया अपना आपा. ये एपिसोड 20 जनवरी की रात दिखाया जाएगा जब शुक्रवार का वार (Bigg Boss 16 Shukrawar Ka Vaar) दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Latest Promo: क्या टिकट टू फिनाले वीक में टूट जाएगी शिव ठाकरे और निमरित की दोस्ती?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शालीन बिग बॉस से पूछते हैं कि क्या ये रूम साउंड प्रूफ है तो बिग बॉस कहते हैं हां. उसके बाद शालीन गुस्सा करने लगते हैं. शालीन कहते हैं मुझसे कोई बात करने वाला भी नहीं है इस घर में, मुझे ये घर काट रहा है, मैं अपना धैर्य खो रहा हूं अभी, अब मैं इसे हैंडल नहीं कर सकता, कृपया मुझे यहां से बाहर ले जाएं.’ शालीन का बिग बॉस के घर में लगभग सभी से झगड़ा चल रहा है और ज्यादातर सदस्य उनसे बात नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ticket to Finale in Bigg Boss 16: शिव को हराकर निमरित बनी घर की नई कैप्टन, जानें टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के नाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस के घर में फिलहाल 9 सदस्य बचे हैं. इनमें सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, निमरित कौर आहलुवालिया, शालीन भनोट, टीना दत्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन और सौंदर्या शर्मा बचे हैं. इनमें से टीना, प्रियंका, शिव, एमसी स्टैन और सौंदर्या शालीन से बात नहीं कर रहे हैं. बाकी से भी शालीन का ठीक नहीं चल रहा. आने वाले एपिसोड में आपको उनके गुस्से की मेन वजह देखने को मिलेगी.