कहा जाता है कि सोशल मीडिया एक ऐसा
प्लेटफॉर्म है जहां आप खुलकर अपने विचार रख सकते हैं. आप यहां व्यक्तिगत से पेशेवर
विचार साझा कर सकते हैं. कुछ लोगों के लिए यह प्लेटफॉर्म काफी कारगर साबित होता है
तो कोई यहां रातों-रात मशहूर हो जाता है. इसके जरिए किसी को ताने सुनने पड़ते हैं
तो कभी भद्दे कमेंट्स. इससे पहले कि आप सोचें कि हम आपको ऐसा क्यों बता रहे हैं,
उससे पहले हम आपको बता दें कि टीवी पर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) 14′ शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें: KBC 14: विज्ञापन की शूटिंग में क्या होता है? अमिताभ बच्चन ने अलग अंदाज में बताया

सोशल मीडिया को बनाया अपना परिवार

हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड
मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस शो को होस्ट कर रहे हैं. हर साल की तरह इस शो को
दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. मंगलवार के एपिसोड में मुंबई निवासी समित शर्मा
हॉट सीट पर बैठे. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देते हुए समित ने अमिताभ
बच्चन के साथ खेल की शुरुआत की. खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे सोशल मीडिया के
बारे में पूछा कि क्या उन्हें यह प्लेटफॉर्म पसंद है और वह इसका कितना इस्तेमाल
करते हैं? समित ने जवाब देते हुए कहा कि अगर उनके पास
कोई आइडिया आता है तो वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और वहां अपना आइडिया
शेयर करते हैं और अपनी बातों को सबके सामने रखतें हैं.

यह भी पढ़ें:KBC 14: पोस्ट पर आने वाले बैड कमेंट्स पर अमिताभ बच्चन होते हैं दुखी, शो में किया जिक्र

तभी अमिताभ बच्चन ने भी बताया कि वह
इस प्लेटफॉर्म पर कैसे आए. अमिताभ बच्चन ने कहा कि कुछ साल पहले मैंने भी इस
प्लेटफॉर्म के बारे में सुना और लोगों से पूछा कि यह क्या है? लोगों ने कहा कि आप जो लिखते हैं वह छप जाता है. धीरे-धीरे लिखना, ब्लॉगिंग करना शुरू किया और जनता हमसे जुड़ने लगी. फिर जब मैंने कुछ ऐसी
ही तस्वीरें पोस्ट कीं और मन की बात लिखी जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आई तो
उन्होंने मुझ पर भद्दे कमेंट किए. लोगों ने तो यहां तक लिख दिया कि आप अमिताभ
बच्चन हैं तो अपने आप को क्या समझते हैं? तब से मैंने
सोशल मीडिया पर बहुत सोच-समझकर चीजें पोस्ट करना शुरू कर दिया है.