कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) काफी समय से फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के लिए चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन अब उनके फैंस का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है, क्योंकि भूल भुलैया 2 का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है. यह गाना बेहद जबरदस्त है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर की तरह गाना भी काफी एंटरटेनिंग है, जिसे सुनकर कोई भी थिरकने पर मजबूर हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन हुआ करते थे पूजा हेगड़े के क्रश, तोड़ दिया था एक्ट्रेस का दिल
हिट हो रहा है कार्तिक का गाना
भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक की ‘जान’ कार्तिक आर्यन ही हैं. वे ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लुक में स्वैग में डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं. कार्तिक वीडियो में खूब डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और मून वॉक से फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. अलग स्वैग के साथ कार्तिक आर्यन काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. गाने का म्यूजिक और कार्तिक के कुछ मूव्ज आपको अक्षय कुमार की याद जरूर दिलाएंगे. लेकिन कार्तिक का स्वैगी स्टाइल और मून वॉक पैपी सॉन्ग के एसेंस में नया फ्लेवर दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty को क्या हुआ? अस्पताल में हैं एडमिट, जानें पूरी डिटेल
फैंस को खूब पसंद आ रहा है सॉन्ग
गाने को सुनते ही आपको भूल भुलैया पार्ट-1 के टाइटल ट्रैक की याद जरूर आएगी. दरअसल यह गाना बिल्कुल वैसा ही है, लेकिन इसमें नए और पॉप म्यूजिक एड किए गए हैं. यह गाना काफी अच्छा है और फैंस की लिस्ट में टॉप पर शामिल हो रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि कार्तिक ने गाने में अक्षय कुमार की एनर्जी को परफेक्टली मैचअप किया है. वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. गाने को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ये गाना फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह फिल्म गाने की वजह से और ज्यादा फेवरेट बन सकती है.
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने शेयर की धमेंद्र के साथ क्यूट फोटो, विश की वेडिंग एनवर्सी
भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तब्बू (Tabu) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को सिनेमाघरों में 20 मई 2022 को रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Heropanti 2 के लिए टाइगर श्रॉफ समेत इन स्टार्स ने ली मोटी रमक, देखें लिस्ट