Bhojpuri Stars Qualification: पिछले कुछ सालों से भोजपुरी सिनेमा के सितारे हर तरफ छा रहे हैं. भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) पर लोग थिरकते हैं और शादियों या फंक्शन में लोग इन गानों पर डांस करते हैं. इस वजह से सोशल मीडिया (Social Media) पर भोजपुरी सितारों (Bhojpuri Stars) को लोग फॉलो भी करते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट्स को इस तरह मिल सकेंगे गवाए हुए 25 लाख रुपये, जानें कैसे

लाखों की तादात में लोग इन भोजपुरी सितारों को फॉलो (Bhojpuri Stars Followers) कर करते हैं. निरहुआ, खेसारी, रवि किशन, अक्षरा, आम्रपाली जैसे सितारे कितने पढ़े-लिखे हैं, यहां हम आपको ये बताने वाले हैं.

भोजपुरी सितारे कितने पढ़े-लिखे हैं? (Bhojpuri Stars Qualification)

पवन सिंह (Pawan Singh)

एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर पवन सिंह लंबे समय से भोजपुरी सिनेमा में काम कर रहे हैं. उनके गानों का फैंस इंतजार करते हैं. अगर उनकी पढ़ाई पर बात करें तो 12वीं क्लास तक उन्होंने पढ़ाई की है.

यह भी पढ़ें: Kapoor Family Qualification: कपूर खानदान में कौन है सबसे पढ़ा-लिखा?

अक्षरा सिंह (Akshra Singh)

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के जलवों का हर कोई दीवाना है. इन्होंने काफी समय से इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाया हुआ है. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है.

मोनालिसा (Monalisa)

मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्बास है मगर इंडस्ट्री में वे मोनालिसा नाम से सालों से छाई हुई हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा मोनालिसा हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी छाई हैं. अगर इनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है.

यह भी पढ़ें: Vikram Gokhale Daughter: विक्रम गोखले की बेटियों के नाम क्या हैं?

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey)

हिंदी टीवी सीरियल से भोजपुरी सिनेमा पर छाईं आम्रपाली दुबे ज्यादातर निरहुआ के साथ काम किया है. आम्रपाली ने एजुकेशन के तौर पर ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)

सिंगर, एक्टर और कंपोजर खेसारी लाल यादव ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे 10वीं तक पढ़े हैं उन्होंने लिट्टी चोखा से शुरुआत की और आज जहां हैं ये सभी जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Kriti Kharbanda Photos: कृति का साड़ी लुक आपको कर देगा हैरान! देखें वायरल तस्वीरें

दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav)

बीजेपी की टिकट से सांसद बने दिनेश लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ नाम से पहचाना जाता है. उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है लेकिन करियर में खूब ऊंचे गए.

यह भी पढ़ें: Jimmy Sheirgill के बेटे हैं अपने पापा से भी स्मार्ट, फैन्स ने Photo देख दिया रिएक्शन

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)

बीजेपी नेता मनोज तिवारी काफी पुराने भोजपुरी स्टार हैं. उन्होंने गायक के तौर पर करियर शुरु किया था और ना जाने कई फिल्में कीं और फिर नेता बने. मनोज तिवारी ने हिंदी विषय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.