रियल कहानियों पर फिल्में बनाने के लिए फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ (Bheed Movie) रिलीज हो चुकी है. फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में नजर आए हैं. दोनों इससे पहले फिल्म बधाई दो (2021) जैसी फिल्म में नजर आ चुके हैं. फिल्म को रेटिंग तो ठीक-ठाक मिली है. 24 मार्च को रिलीज हुई सिंगल बड़ी फिल्म कोरोना पर लगे लॉकडाउन के समय जो जो समस्याएं हुईं उसपर आधारित है. फिल्म तो रिलीज हो चुकी है और अब लोग चाहते हैं कि फिल्म भीड़ के पहले दिन का कलेक्शन कितना है? तो चलिए आपको फिल्म के ओपनिंग कलेक्श और इसके बारे में कुछ बताते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से भी ज्यादा कमाती हैं पाकिस्तान की ये हसिनाएं, देखें पूरी लिस्ट
‘भीड़’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया? (Bheed Movie Collection Day 1)
फिल्म भीड़ को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का मानना था कि पहले दिन फिल्म 2 से 3 करोड़ रुपये कमा लेगी. लेकिन इसके पहले दिन के आंकड़े चौंकाने वाले रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म भीड़ ने पहले दिन 37 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है. फिल्म के एक्टर्स ने प्रमोशन में मेहनत भी की थी लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कोई खास क्रेज देखने को नहीं मिला. लॉकडाउन के बाद से ही हेवी कंटेंट वाली फिल्मों को रिस्पॉन्स नहीं मिला है जैसा पहले मिलता था. शायद यही वजह है कि फिल्म भीड़ जो सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म है उसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: Bheed IMDb Rating: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘भीड़’ को कितनी मिली रेटिंग
भीड़’ को कितनी मिली रेटिंग (Bheed IMDb Rating)
फिल्म भीड़ को अभी तक Bheed IMDb Rating 10 में से 6 मिली है. हालांकि अभी इसके आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं और ये जैसे ही आएंगे हम आपको इससे अपडेट जरूर करेंगे. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म भीड़ पहले दिन 3 से 4 करोड़ रुपये कमा सकती है. ऐसा होने पर इसकी ओपनिंग ठीक-ठाक हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार राव की ये फिल्म 20 से 30 करोड़ रुपये में बनी है. फिल्म मार्च 2020 में COVID-19 के समय पर आधारित है जब देश में लॉकडाउन लगाया गया था. फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के अलावा दीया मिर्जा, पंकज कपूर, कृतिका कामरा जैसे सितारे शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Raghav Chadha के साथ डेटिंग को लेकर सुर्खियों में परिणीति का इन एक्टर्स से जुड़ा है नाम, देखें लिस्ट