Bheed IMDb Rating: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हमेशा असल जीवन पर आधारित फिल्में बनाने में यकीन रखते हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म भीड़ है जो 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में राज कुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. इनके अलावा भी कई सेलिब्रिटीज हैं जो फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिला लेकिन बहुत से लोग Bheed IMDb Rating देखकर ही फिल्म देखने जाते हैं. तो चलिए आपको इस फिल्म की रेटिंग बता देते हैं.

यह भी पढ़ें: प्रदीप सरकार के परिवार में कौन कौन है? जानें उनकी नेटवर्थ और उनके बारे में सबकुछ

‘भीड़’ को कितनी मिली रेटिंग (Bheed IMDb Rating)

फिल्म भीड़ को अभी तक Bheed IMDb Rating 10 में से 6 मिली है. हालांकि अभी इसके आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं और ये जैसे ही आएंगे हम आपको इससे अपडेट जरूर करेंगे. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म भीड़ पहले दिन 3 से 4 करोड़ रुपये कमा सकती है. ऐसा होने पर इसकी ओपनिंग ठीक-ठाक हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार राव की ये फिल्म 20 से 30 करोड़ रुपये में बनी है. फिल्म मार्च 2020 में COVID-19 के समय पर आधारित है जब देश में लॉकडाउन लगाया गया था. फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के अलावा दीया मिर्जा, पंकज कपूर, कृतिका कामरा जैसे सितारे शामिल हैं.

फिल्म भीड़ के सामने है बड़ी चुनौती

बॉक्स ऑफिस पर अभी ‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी सुपरहिट फिल्में चल रही हैं. इसके बाद फिल्म भीड़ कैसे बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाती है. फिल्म पठान 25 जनवरी से सिनेमाघरों में जमी हुई है और फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी 8 मार्च से सिनेमाघरों में लगी हुई है. ऐसे में फिल्म भीड़ को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है इसकी पूरी डिटेल हम आपको सही समय पर बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Pradeep Sarkar की मौत कैसे हुई, दिग्गज डायरेक्टर के निधन से इंडस्ट्री में फिर शोक