टीवी की दुनिया में सबसे पॉपुलर फीमेल कॉमेडियन की बात अगर होती है तो भारती सिंह (Bharti Singh) का नाम सबसे पहले लिया जाता है. कॉमेडी के नाम पर भारती सिंह की टाइमिंग और स्टाइल बहुत अलग है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. इस वजह से लोग उन्हें अपने शो पर कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए बुलाते हैं. भारती सिंह को इंडस्ट्री में आए लगभग 17 साल हो गए हैं और इन सालों में उन्होंने बहुत कुछ पाया है. भारती सिंह आज अपना 38वां बर्थडे मना रही हैं और आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताएंगे.

यह भी पढ़ें: भारती सिंह ने बताया अपने बेटे का असली नाम, दो महीने बाद हुआ नामकरण

क्या है भारती सिंह की सफलता की कहानी?

View this post on Instagram

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

3 जुलाई, 1984 को अमृतसर में एक पंजाबी परिवार में भारती सिंह का जन्म हुआ था. भारती सिंह की मां पंजाबी और पिता नेपाली थे. भारती सिंह जब 2 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था और उनसे छोटा एक भाई और एक बहन भी हैं. भारती सिंह, मां और भाई-बहन के साथ अमृतसर में रहती थीं. जीवन में कुछ करने की चाह के साथ भारती सिंह मुंबई आईं जिन्हें द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ( The Great Indian Laughter Challenge) के ऑडिशन में सिलेक्ट किया गया था.

भारती सिंह ने इस शो में दूसरी रनरअप के तौर पर जीत हासिल की थी और इसके बाद वे इंडस्ट्री में ‘लल्ली’ के किरदार में फेमस हो गईं. इसके बाद वे कॉमेडी सर्कस के सभी सीरीज में अलग-अलग पार्टनर के साथ भारती सिंह ने पार्टिसिपेट किया और सभी का दिल बहलाया. साल 2011 तक भारती सिंह सेलिब्रिटी बन चुकी थीं और एक सीरियल में सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर आई थीं. इसके बाद झलक दिखला जा सीजन 5 में कंटेस्टेंट के रूप में आईं.