आजकल लोगों को फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज देखना भी काफी पसंद है. वेब सीरीज में एक्शन, रोमांस और सस्पेंस खूब देखने को मिलता है. यह बात तो सच है कि लोगों को आजकल सस्पेंस से भरी वेब सीरीज देखना भी काफी पसंद होता है. सस्पेंस से भरी वेब सीरीज को काफी ज्यादा देखा जाता है, क्योंकि कई बार यह सच्ची घटनाओं पर आधारित होती हैं और अक्सर जाजूसी के सीन दिखाए जाते हैं. अगर आप भी इस वीकेंड में अच्छा एंटरटेनमेंट चाहते हैं, तो सस्पेंस वाली इन वेब सीरीज को देख सकते हैं.

कोड एम (Code M)

ऑल्ट बालाजी और जी5 पर मौजूद वेब सीरीज ‘कोड एम’ एक फर्जी एनकाउंटर की कहानी है. बता दें कि इसमें एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने एक आर्मी ऑफिसर का रोल निभाया है। इस सीरीज में जेनिफर विंगेट एक ईमानदार ऑफिसर होती हैं, जो इस फर्जी एनकाउंटर का सच सामने लाती हैं.

यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवा Google पर जरूर सर्च करते हैं ये 10 बातें, क्या आप भी इनमें से एक हैं?

स्पेशल ऑप्स (Special Ops)

‘स्पेशल ऑप्स’ हॉटस्टार की सबसे अच्छी वेब सीरीज में से एक है. इसमें एक्टर केके मेनन ने देशभक्त जासूस की भूमिका निभाई है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक एजेंट बनने के सफर में कितना संघर्ष करना पड़ता है।

द फैमिली मैन (The Family Man)

इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का नाम भी शामिल है। इस सीरीज के दो सीजन हैं और यह दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई है. मनोज बाजपेयी के साथ-साथ हर एक्टर ने इस सीरीज में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई है. इस सीरीज में देखने को मिला कि कैसे आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में घुसने की योजना बना रहा है। यहर सीरीज Amazon Prime पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रामानुजाचार्य? जिनके याद में बनी एक हजार करोड़ रुपये की Statue of Equality

द इन्वेस्टिगेशन (The investigation)

यह सीरीज क्राइम और सस्पेंस से भरी हुई है. द इन्वेस्टिगेशन सीरीज में हितेन तेजवानी का रोल बेहद पसंद किया गया है. इस सीरीज को इरोज नाऊ ने अपने शॉर्ट सेगमेंट इरोज नाऊ क्विकी में रिलीज किया था।

पाताल लोक (Paatal Lok)

Amazon Prime की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है ‘पाताल लोक’. इस सीरीज में जयदीप अहलावत एक पुलिसवाले की भूमिका में दिखाई देते हैं, जिन्हें अपने करियर में ज्यादा कुछ खास करने के लिए नहीं मिलता। लेकिन इस कहानी में वह एक केस बेहतरीन तरीके से निभाते हैं. इसमें खूब सारा सस्पेंस दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: Tata Play मुफ्त में दे रहा है 1,150 रुपये वाला हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, जानें कैसे उठाएं लाभ