बॉलीवुड में स्टार किड्स की लाइफ को काफी आसान माना जाता है. हर व्यक्ति सोचता है कि बॉलीवुड बैकग्राउंड से होने वाला एक्टर काफी आसानी से फिल्मों में काम करके अपना नाम बना सकता है. लेकिन अक्सर ऐसा कहना गलत भी साबित हो सकता है. यहां हम बात कर रहे हैं रवीना टंडन (Raveena Tandon) की, जिनका परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छी पहचान बना चुका है. लेकिन फिर भी रवीना टंडन को फिल्मों में हीरोइन बनने का मौका स्ट्रगल के बाद ही मिला था. तो चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी ये खास बात.

रवीना टंडन ने किया बड़ा खुलासा

रवीना टंडन ने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से अपना डेब्यू किया था. वह फिल्ममेकर रवि टंडन की बेटी हैं. रवीना का कहना है कि फिल्मी परिवार से आने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना एड फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ की वजह से शुरू हुआ था. एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया कि वह पहले स्टूडियो में सफाई का काम करती थीं. वह वहां बाथरूम से उल्टियां साफ करने का काम करती थीं. 

यह भी पढ़ें: इस वीकेंड पर देखें हाल ही में आई ये वेब सीरीज, थ्रिल और ड्रामा में सबसे आगे

रवीना टंडन ने मिस डे बातचीत के दौरान बताया कि यह सच है. मैं स्टूडियो में सफाई का काम करके करियर शुरू किया था. मेरा काम बाथरूम और स्टूडियो की जमीन से उल्टी साफ करना था. और मैंने प्रहलाद कक्कड़ को शायद 10वीं क्लास से निकलने के बाद असिस्ट किया था. तब लोग मुझे कहते थे कि तुम कैमरा के पीछे क्या कर रही हो. तुम्हें तो आगे होना चाहिए. और मैं कहती थी, ‘नहीं, नहीं, मैं, वो भी एक्ट्रेस? कभी नहीं.’ तो मैं आज इस इंडस्ट्री में डिफॉल्ट से हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी फिल्मों में एक्ट्रेस के तौर पर आ सकती हूं.