द कपिल शर्मा के शो में आपने रिंकू भाभी और गुत्थी के किरदार में सुनली ग्रोवर को देखा होगा. उनकी मौजूदगी शो में चार चांद लगाने का काम करती थी और इसके अलावा भी वह डॉक्टर गुलाटी और कुछ अलग-अलग किरदार निभाते थे. सुनील ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में बहुत छोटे स्तर पर की थी लेकिन आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सुनील इस बार अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं,  ऐसे मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताएंगे.

यह भी पढ़ें:- कबीर खान बनकर शाहरुख खान ने महिला हॉकी टीम की दी बधाई, बोले- गोल्ड लेकर ही आना

सुनील ग्रोवर का शुरुआती सफर

सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त, 1977 को हरियाणा के एक गांव में हुआ था और वह बचपन से ही फिल्मों की तरफ आकर्षित रहे. वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और उनके जैसा बनने का सपना लेकर वह मुंबई आए. जब सुनील 9वीं क्लास में थे तब उनके पिता उन्हें तबला सीखने के लिए भेजते थे लेकिन वह फिल्मे देखने के बहाने निकल जाया करते थे. वह शुरू से ही थिएटर्स में काम करना चाहते थे.

यह भी पढ़ें:- टाइगर श्रॉफ बोले- मैं सलमान भाईजान जैसा वर्जिन हूं

सुनील ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 12वीं कक्षा में थे तब ड्रामा प्रतियोगिता में भाग लिए जिसके चीफ गेस्ट ने कहा कि वह एक्टिंग के लिए ही बने हैं. सुनील ग्रोवर ने बाद में थिएटर से ट्रेनिंग ली और मुंबई आ गए. सुनील ने यह भी बताया कि उनके पास उस समय सिर्फ 500 रुपये लेकिन उन्हें यकीन था कि वह सफल जरूर होंगे.

इस तरह बदली सुनील ग्रोवर की किस्मत

शुरुआती दौर में सुनील वॉइज ओवर के तौर पर काम करना शुरू किया और उन्हें एक रेडियो में काम भी मिल गया. साल 1995 में सुनील ग्रोवर को जसपाल भट्टी के शो फुल टेंशन में काम करने का मौका मिला. यहां से सुनील की जर्नी शुरू हुई और फिल्मों, टीवी शोज में उन्हें छोटे-मोटे किरदार मिलने लगे. बाद में वह बड़े एक्टर्स की मिमिक्री करने लगे और शोज में उन्हें बुलाया जाता था. 

द कपिल शर्मा के शो में उन्हें गुत्थी, डॉ गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार करने का मौका मिला और वह घर-घर में मशहूर हो गए. सुनील ने अब तक सनफ्लावर, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो, तांडव, गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान, भारत, कानपुर वाले खुरानाज़, पटाखा, कॉफी विद डी, गब्बर इज़ बैक, राधे, गजनी, बाग़ी, द लेजेंड ऑफ भगतसिंह, गुटुर गू जैसे शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़े:- राज कुंद्रा मामले पर शिल्पा शेट्टी ने कहा- ‘मैं चुप हूं चुप ही रहूंगी, मेरे नाम पर झूठी बातें ना बनाएं’