BCCI’s Equal Pay Decision: आज के दौर में महिलाएं और पुरुष में कोई भेद नहीं है. दोनों ही हर फील्ड में एक-दूसरे से कंधे से कन्धा मिलाकर काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ जगह ऐसी भी थी जहां महिलाओं को पुरुषों से कम आंका जाता था. और वो था क्रिकेट (Cricket) का फिल्ड, जी हां क्रिकेट में महिलाओं की फीस पुरुषों से कम रहती थी. लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) ने इस फिल्ड में भी महिलाओं के पुरुषों के समान ला खड़ा कर दिया है और उनकी फीस बढ़ाने का फैसला किया है. अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों (Female Cricket Players) को टेस्ट में 15 लाख रुपये, वनडे मैच में छह लाख और टी-20 मैचों में तीन लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलेंगे. जिसका सभी ने स्वागत किया है और बॉलीवुड स्टार्स ने भी बीसीसीआई के इस फैसले की सराहना की है.

यह भी पढ़ें: BCCI का ऐतिहासिक फैसला, पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर हुई महिला खिलाड़ियों की मैच फीस

जानें कैसा है सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स का रिएक्शन

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बीसीसीआई के इस फैसले की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘कितना बढ़िया फ्रंट फुट शॉट है. ऐसे सबके लिए खेल एक जैसा होगा. उम्मीद है कि ये कदम दूसरों के रास्ते खोलेगा’.

तापसी पन्नू  (Taapsee Pannu)  ने भी इस फैसले पर ट्वीट कर लिखा, ‘एक बहुत बड़ा कदम सामान्य काम के लिए सामान्य पैसे. थैंक्यू बीसीसीआई एक बेहतरीन उदाहरण साबित करने के लिए’. बताते चलें कि तापसी खुद भी पर्दे पर एक खिलाड़ी की भूमिका निभा चुकी हैं. इस साल आयी ‘शाबाश मिट्ठू’ में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज की भूमिका निभाई थी.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)  जो बहुत जल्द क्रिकेट से जुड़ी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ नाम की फिल्म में नजर आएंगी. उन्होंने भी बीसीसीआई सचिव जय शाह के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया है और तालियों वाली इमोजी के जरिए इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है.  फिल्म में वह पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के किरदार में दिखेंगी.

यह भी पढ़ें: IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी ट्वीट किया है कि, ‘दिल खुश हो गया ये पढ़कर, बीसीसीआई जय शाह ये बेहतरीन निर्णय है. इससे महिलाएं क्रिकेट को आगे प्रोफेशनल करियर के रूप में चुनेंगी.