बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म बजरंगी भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की बिग हिट्स में से एक है. फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर के अलााव लीड रोल में मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) भी थीं. फिल्म को रिलीज हुए 5 साल बीत गए हैं और इन सालों में हर्षाली काफी बड़ी हो गई हैं. इन सालों में हर्षाली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी बढ़ाई है और अपना रूटीन वे फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. आपको भी उनकी खास तस्वीरें जरूर देखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan के साथ स्पॉट हुईं मिस्ट्री गर्ल कौन हैं? फैंस लगातार पूछ रहे सवाल!

हर्षाली मल्होत्रा की खूबसूरत तस्वीरें

3 जून, 2008 को मुंबई में जन्मी हर्षाली मल्होत्रा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) से की थी. फिल्म लोगों को पसंद आई और इसके अलावा हर्षाली टीवी पर काम कर चुकी थीं. फिल्म रिलीज होने के दौरान हर्षाली लगभग 7 साल की थीं और अब वे 13 साल की हो गई हैं.

हर्षाली काफी कम उम्र से अपने करियर की शुरुआत कर दी थीं. फिलहाल हर्षाली पढ़ रही हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदगी दर्ज करती रहती हैं. 5 साल की मुन्नी और अब की मुन्नी को देखकर आपको फर्क साफ पता चलेगा. वो जो मासूमियत उस फिल्म में हर्षाली में थी वो आज भी बरकरार है. हर्षाली ने फेयर एंड लवली, पीयर्स, हॉर्लिक्स, एच डी एफ सी बैंक जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी किए हैं.

अगर आप हर्षाली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाते हैं तो आपको विश्वास नहीं होगा कि ये वही मुन्नी हैं जिन्होंने फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर से ज्यादा लोगों का अटेंशन पाया था.

यह भी पढ़ें: उम्र के इस पड़ाव पर खुद को कैसे फिट रखती हैं Preity Zinta, जानें डिंपल गर्ल के फिटनेस सीक्रेट

हर्षाली चाहती हैं कि वे बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस बनें और उनमें वो सारी खूबियां भी मौजूद हैं. हर्षाली अपनी मौजूदगी इंस्टाग्राम पर दर्ज करते हुए फैंस को अपने अपडेट्स देती रहती हैं.

हाल ही में हर्षाली मल्होत्रा को फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए भारत रत्न डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें दिया. इस अवॉर्ड को हर्षाली ने फिल्म के निर्देशक कबीर खान और एक्टर सलमान खान को डेडिकेट किया था. उनके मुताबिक, सलमान खान और कबीर खान ने उनके ऊपर विश्वास दिखाया कि मुन्नी का किरदार वे कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की ‘रामसेतु’ बनकर तैयार, वानर सेना की जगह किसने की मदद? देखें मजेदार वीडियो