बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बहुत से स्टार किड्स फिल्मों में पूरी तरह से एक्टिव हैं. वह एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं कुछ सितारों के बच्चे एक्टिंग को छोड़ कोई दूसरा प्रोफेसर सुनने में विश्वास रखते हैं. उन्हीं में से एक दिग्गज एक्टर की बेटी हैं, वह एक्टर और कोई नहीं बल्कि बाहूबली के कटप्पा सत्यराज हैं. सत्यराज के बेटी दिव्या सत्यराज हैं और वह एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती हैं बल्कि उन्होंने एक अलग ही फील्ड चुनी है.

यह भी पढ़ें: कुमार गौरव की बेटी हैं बला की खूबसूरत, फोटो देख आप भी हो जाएंगे फैन

दिव्या सत्यराज अपने पिता की तरह फिल्मों में एक्टिव नहीं है, लेकिन वह खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं. दिव्या सत्यराज ने अपनी जिंदगी में एक्टिंग की दुनिया छोड़ कुछ अलग करने का फैसला किया. वह एक मशहूर न्यूट्रिशयनिस्ट है.

खूबसूरती में सबसे आगे

दिव्या सत्यराज अपनी खूबसूरती से भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. इतना ही नहीं वह समाज कल्याण से जुड़ें कामों में भी काफी एक्टिव रहती हैं. दिव्या सत्यराज गरीब और जरूरतमंदों की मदद भी करती हैं. अपने सामाजिक कामों में लिए सत्यराज की बेटी देश के अलावा विदेशों में भी मशहूर हैं. वह स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कई पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं.