बॉलीवुड (Bollywood) में इन दिनों लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों ने सभी एक्टर्स (Actors) को परेशान कर दिया है. फिल्मों से परेशान होने वाले एक्टर्स की लिस्ट में आयुष्मान खुराना भी शामिल हैं. आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) वो एक्टर हैं जिन्होंने अपनी शानदार और सबसे अलग टॉपिक्स पर बनी फिल्मों की वजह से दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई है. उनकी लगभग सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाने में कामयाब रही हैं. लेकिन आयुष्मान की पिछली दो फिल्में ‘अनेक’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में पीछे रह गई. लगातार दो फिल्में फ्लॉप होने की वजह से आयुष्मान को काफी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए आयुष्मान ने लिया है बड़ा फैसला.

आयुष्मान ने की फीस कम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर आयुष्मान खुराना ने लगातार दो फिल्में फ्लॉप होने की वजह से अपनी फीस कम कर दी है. कहा जा रहा है कि फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान ने अपनी फीस को 25 करोड़ से सीधे 15 करोड़ कर दिया है. बताया जा रहा है कि फीस कम करने की वजह ‘अनेक’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का फ्लॉप होना है. खबर है कि आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने आयुष्मान से उनकी फीस कम करने को कहा और बॉलीवुड की इस मुश्किल घड़ी में उनसे मदद मांगी, आयुष्मान ने उनका साथ देते हुए उनकी बात मान ली और अपनी फीस को 25करोड़ से 15 करोड़ कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Doctor G trailer: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘Doctor G’ का ट्रेलर रिलीज, आपने देखा क्या

अपनी आने वाली फिल्मों में बीजी हैं आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अगली रिलीज होने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं. आयुष्मान के पास इस समय कई और ऑफर्स भी हैं. बता दें की एक्टर ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) के बाद ‘ड्रीमगर्ल 2’ (Dream Girl) में नजर आएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत तक वो अगली फिल्म भी साइन कर सकते हैं. आयुष्मान को अपनी आने वाली फिल्मों से भरोसा है कि उनकी आने वाली फिल्में दर्शकों के दिल को जरूर छुएंगी.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की ये 5 सुपरहिट फिल्में, जिनका नहीं है कोई जवाब

इन एक्टर्स ने भी बॉलीवुड को सपोर्ट करने के लिए की फीस कम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले आयुष्मान खुराना ही ऐसे एक्टर नहीं हैं जिन्होंने इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए अपनी फीस को कम किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में अक्षय कुमार भी हैं , उन्होंने अपनी फीस 144 करोड़ रुपये से 72 करोड़ रुपये करीब कर दी है. वहीं जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर और राजकुमार जैसे सितारों ने भी अपनी फीस करीब करीब आधी कर दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉलीवुड की सभी एक्टर अपने सपोर्ट से एक बार फिर बॉलीवुड जगत को हरभरा करने का काम कर रहे हैं.