हॉलीवुड फिल्मों की जब बात आती है तो फिल्म ‘अवतार’ (Avatar) की बात जरूर आती है. साल 2009 में फिल्म अवतार आयी थी जिसने पूरे फिल्म जगत में धमाल मचा दिया था. अब उसी फिल्म के सीक्वल का इंतजार बेसब्री से लोग कई सालों से कर रहे हैं. लेकिन अब जो खबर सामने आई है उससे लोगों को खुशी मिलने वाली है क्योंकि जल्द ही उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है. अवतार की सीक्वल ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया अपने शूज-ड्रेसेज का कलेक्शन, करोड़ों में कीमत
2009 में रिलीज हुई फिल्म अवतार का निर्देशन जेम्स कैमरून (James Cameron) ने किया है और दूसरे पार्ट के लिए फिल्म खूब एक्साइटिड हैं. 2009 की हिट फिल्म ‘अवतार’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का नाम ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ होगा और यह 16 दिसंबर 2022 को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt इस मामले में बनी दुनिया की छठी सबसे बड़ी सेलिब्रिटी
‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार, लास वेगास में ‘सिनेमाकॉन कॉन्वोकेशन’ के दौरान यह घोषणा की गई. कैमरून और निर्माता जॉन ने न्यूजीलैंड से ऑनलाइन माध्यम से सम्मेलन में शिरकत की. ऑस्कर विजेता फिल्मकार ने कहा, ‘वह फिल्म को अंतिम रूप देने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.’ बता दें कि अवतार 2, 160 भाषाओं में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ेंः ‘कैप्टन अमेरिका’ के साथ ‘The Gray Man’ में नजर आएंगे Dhanush, जानें डिटेल्स
आपको बता दें, 2009 में जो अवतार फिल्म रिलीज हुई थी उसने पूरी दुनिया भर में 2.8 अरब डॉलर से भी अधिक की कमाई की थी. वहीं अब इसके सीक्वल से भी लोगों को उम्मीद है कि वह काफी लोगों को पसंद आएगी और कमाई का रिकॉर्ड तोड़ेगी.
यह भी पढ़ेंः दीपिका पादुकोण बनी Cannes Film Festival की जूरी मेंबर, लिस्ट में कई बड़े नाम