बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अशोक कुमार (Ashok Kumar) की बेटी भारती जाफरी (Bharti Jaffrey) का निधन हो गया है. हालांकि, उनका निधन 20 सितंबर 2022 को हुई. वह लंबे समय से बीमार थी और उनका इलाज चल रहा था. भारती जाफरी का अंतिम संस्कार मुंबई के चैंबूर में किया गया. उनके निधन के बारे में एक्ट्रेस और फिल्ममेकर नंदिता दास ने इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः राजू श्रीवास्तव का निधन कैसे हुआ?

नंदिता ने कहा कि वह उन्हें हमेशा बहुत ज्यादा मिस करेंगी. नंदिता ने कहा, “भारती जाफरी एक जिंदादिल और खुशमिजाजी से भरी इंसान थीं और हर कोई उनके इस प्यार और गर्मजोशी को याद करेगा.”

यह भी पढ़ेंः राजू और शिखा श्रीवास्तव की लंबे इंतजार के बाद हुई थी शादी, जानें उनकी लव स्टोरी

नंदिता दास ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में भारती जाफरी से जुड़ी यादों के बारे में बताया कि वे भारती को काफी मिस करने वाली हैं. नंदिता ने कहा- भारती जाफरी एक जिंदादिल शख्सियत थीं. हर कोई उन्हें मिस करेगा. वे मुझे मेरे हर जन्मदिन पर विश करती थीं. मैं उसे बहुत याद करूंगी. वे बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं.

यह भी पढ़ेंः Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव के फिल्मी, कॉमेडी और पॉलिटिकल करियर पर एक नजर

नंदिता दास ही नहीं, भारती जाफरी के निधन से बॉलीवुड गलियारों में भी मातम पसरा है. सेलेब्स ने नम आंखों से भारती जाफरी को श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ेंः तंगहाल में राजू श्रीवास्तव ने ऑटो ड्राईवर होते हुए भी कॉमेडी के सपने को रखा जिंदा

बॉलीवुड-टीवी एक्टर कंवलजीत सिंह ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को भारती जाफरी के निधन की खबर दी. उन्होंने भारती की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हमारी प्यारी, भारती जाफरी, बेटी, बहन, पत्नी, मां, दादी, आंटी, पड़ोसी, दोस्त और प्रेरणा 20 सितंबर को हमें छोड़कर चली गईं.”

यह भी पढ़ेंः कौन हैं आयुष्मान श्रीवास्तव? Raju Srivastav के बेटे, इनके बारे में सब जानें

भारती जाफरी ने ‘हजार चौरासी की मां’, सांस, ‘दमन’ और देवी अहिल्या बाई जैसी फिल्मों बेहतरीन अभिनय किया. उन्होंने एक्टर सईद जाफरी के भाई हामिद जाफरी से शादी की थी. अनुराधा पटेल उनकी बेटी हैं. रूपा वर्मा, प्रीति गांगुली, अरूप गांगुली उनके भाई-बहन हैं.