Ashish Vidyarthi First Wife: मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं. कई रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेता ने 25 मई को कोलकाता में एक अंतरंग समारोह में एक असमिया उद्यमी रूपाली बरुआ से शादी की है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता की शादी पहले राजोशी बरुआ (Ashish Vidyarthi First Wife) से हुई थी. राजोशी और आशीष एक बेटे के माता-पिता हैं. आइये जानते हैं उनकी पहली पत्नी के बारे में.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Rupali Barua? 60 साल के एक्टर Ashish Vidyarthi ने की शादी

कौन हैं राजोशी बरुआ (Ashish Vidyarthi First Wife)

आशीष की पहली पत्नी राजोशी बरुआ का जन्म 30 अगस्त को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था. राजोशी बंगाली एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी हैं. इसलिए उन्हें शुरुआत से ही एक्टिंग का शौक रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Piloo Vidyarthi (@piloovidyarthi)

यह भी पढ़ें: Who was Vaibhavi Upadhyay: कौन थी वैभवी उपाध्याय? ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में जैस्मिन का निभा चुकी थी रोल

राजोशी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1993 में ‘टाइम्स एफएम’ में एक रेडियो जॉकी और निर्माता के रूप में की थी. उन्होंने इस रेडियो चैनल में छह साल तक काम किया. फिर वर्ष 2000 में, वह ए एंड आर मैनेजर के रूप में टाइम्स म्यूजिक का हिस्सा बनीं. इन सब के अलावा राजोशी आशीष विद्यार्थी एंड एसोसिएट्स नाम के एक ग्रुप के को-फाउंडर भी हैं. आपको बता दें कि राजोशी अब एक्ट्रेस, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर भी जानी जाती हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे Aditya Singh Rajput?

राजोशी ने टीवी इंडस्ट्री के कई पॉपुलर शोज में भी काम किया है. उन्होंने 2019 में ‘सुहानी सी एक लड़की’ में काम किया था. इसके बाद राजोशी ने साल 2020 में ‘इमली’ शो में भी अहम भूमिका निभाई है. राजोशी और आशीष एक बेटे के माता-पिता हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shane Gregoire? अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के मंगेतर

आशीष को मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड

आशीष विद्यार्थी ने 200 से ज्यादा फिल्मों में अपना जौहर दिखाया है. वहीं, उन्हें साल 1995 में फिल्म ‘द्रोहकाल’ के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. उनके करियर की शुरुआत फिल्म ‘सरदार’ से हुई थी. इसके बाद उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई.